IND vs SL 2nd T20I: श्रीलंका-भारत के बीच दूसरे टी20 मैच में ये है प्लेइंग-11
भारत और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के बाद अब दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में आज (गुरुवार) खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस दूसरे टी20 मुकाबले में टीमों ने क्या बदलाव किए हैं, देखिए प्लेइंग-11।
भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 की संभावित एकादश
टीम इंडिया जब आज (गुरुवार, 5 जनवरी 2023) पुणे के एमसीए मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य किसी भी हाल में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करते हुए ट्रॉफी को अपने हाथों में करना होगा। भारत ने पहला टी20 मैच 2 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को दोनों टीमें किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरी हैं, यहां देखिए।
दूसरे टी20 में भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11
श्रीलंकाः दासुन शनाका, पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीष थीक्षणा, कसुन रजिता और दिलशान मधुशंका।
भारतः हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी (डेब्यू), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के तकरीबन सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया। कुछ खिलाड़ी ऐसे जरूर रहे जिनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबकि नहीं था। हालांकि ये एक युवा टीम की शुरुआत है तो ऐसे में मुश्किल ही है कि किसी खिलाड़ी को दूसरा मौका ना दिया जाए। लेकिन पहले टी20 में 5 रन पर आउट होने वाले संजू सैमसन के पैर में चोट की खबर है और वो टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरे टी20 में उनकी जगह राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका दिया गया है।
ड्रीम-11 टिप्सदूसरे टी20 मैच के लिए ड्रीम-11 टीम में कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या या ईशान किशन कप्तान के लिए सही विकल्प रहेंगे। वहीं उपकप्तान के लिए वानिंदु हसरंगा और शिवम मावी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। टीम में जिन खिलाड़ियों को जरूर रखा जाए वो हैं- ईशान किशन, हार्दिक पांंड्या, पाथुम निसंका, वानिंदु हसरंगा, शिवम मावी, उमरान मलिक और महीष थीक्षणा।
दूसरे टी20 के लिए भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11भारतः हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह (अगर फिट), शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
श्रीलंकाः दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, महीष थीक्षणा और कसुन रजिता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited