IND vs SL: जानें भारत-श्रीलंका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल

भारत और श्रीलंका के बीच अब बारी है निर्णायक मुकाबले की। पुणे की हार के बाद टीम इंडिया को अगर ट्रॉफी जीतनी है तो आज उसे राजकोट में फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करनी ही होगी। तो आइए जानते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस तीसरे व अंतिम टी20 मुकाबले में राजकोट की पिच कैसी होगी और कैसा होगा मौसम का हाल।

भारत बनाम श्री लंका तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट

आज भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच ट्रॉफी की जंग होगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत मिली थी। जबकि गुरुवार को दूसरे टी20 में श्रीलंका ने बाजी मार ली। अब सीरीज बराबरी पर है और नए साल की पहली टी20 ट्रॉफी किस देश को मिलेगी ये तय करेगा फाइनल टी20 मुकाबला। आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया और दासुन शनाका के एशिया कप चैंपियंस पूरा जोर लगाएंगे खिताब के लिए।
अब तक खेले गए दोनों टी20 मुकाबले इस बात का प्रमाण है कि दो युवा टीमें पूरा जोर लगा रही हैं, तभी मुकाबले अंतिम ओवर या अंतिम क्षणों तक जा रहे हैं। पहले टी20 में जहां टीम इंडिया ने लक्ष्य का बचाव करते हुए सिर्फ 2 रन से मैच जीता। वहीं दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने लक्ष्य का बचाव करते हुए 190 रन तक पहुंचने के बावजूद 16 रन से मैच गंवाया। पहला टी20 मुंबई में हुआ था, दूसरा टी20 पुणे में हुआ और अब गुजरात के राजकोट में मुकाबला है, तो आइए जानते हैं कि राजकोट (Rajkot) की पिच क्या कुछ कहती है, और क्या है वहां के मौसम की स्थिति।
End Of Feed