IND vs SL 3rd T20I: सीरीज जीत पर होगी दोनों टीमों की नजर, जानिए निर्णायक मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें
India vs Sri Lanka, 3rd T20I Rajkot, Match Preview: भारत और श्रीलंका की टीमें सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से राजकोट के मैदान में उतरेंगी। जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें।
भारत बनाम श्रीलंका( साभार AP)
राजकोट: श्रीलंका को शनिवार को निर्णायक तीसरे टी20 मैच में हराने के लिये भारतीय तेज गेंदबाजों और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को पिछले मैच की हार से उबरकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में 16 रन से हार गई।
पुणे में युवा तेज गेंदबाजों ने किया निराशयुवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार का प्रमुख कारण रहा लेकिन उमरान मलिक और शिवम मावी को बखूबी पता है कि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने को मिला है। उनकी खराब लाइन और लैंग्थ का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाया। चोटों से उबरकर टीम में लौटे बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नो-बॉल डाली। वह पहले ओवर में लगातार तीन बार क्रीज से बाहर रहे और टी20 में नोबॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
IND vs SL 3rd T20I LIVE: मैच के ताजा स्कोर और अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
द्रविड़ ने किया युवा गेंदबाजों को बचावपहले मैच में शानदार पदार्पण करने वाले मावी और अर्शदीप दोनों ने काफी नो-बॉल फेंकी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा। वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी क्योंकि उन्हें अनुभव की जरूरत है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,'युवा खिलाड़ियों के कैरियर में इस तरह के मैच आयेंगे और हमें उनके साथ संयम बरतना होगा। लेकिन हमें समझना होगा कि ऐसा प्रदर्शन नहीं होना चाहिये।'उन्होंने कहा,'वे सीख रहे हैं। यह कठिन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता। हमें संयम से काम लेना होगा।'
IND vs SL 3rd T20I: कब, कहां और कैसे देखें तीसरा टी20 मैच
अक्षर और सूर्यकुमार पर फिर होगा दारोमदारबल्लेबाजी में शीर्ष क्रम एक बार फिर अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहा । शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे और अब राहुल त्रिपाठी की तरह ही वह कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे । त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल सके। आधी टीम 60 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी जिसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने उम्दा बल्लेबाजी की। अक्षर के रूप में भारत को रविंद्र जडेजा जैसा उपयोगी हरफनमौला मिल गया है। अपने कोर खिलाड़ियों को टीम और मौके देगी क्योंकि अब उसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के दौर से इस प्रारूप में आगे निकलना है।
IND vs SL 3rd T2oI: तीसरे मुकाबले में ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
टॉस की होगी अहम भूमिका, एकादश में नहीं होगा बदलावनिर्णायक मैच में टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है। कोच द्रविड़ कह ही चुके हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं है। एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका ने शानदार वापसी करके भारत के लिये खतरे की घंटी बजा दी है । उसे हालांकि मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । राजकोट की पिच सपाट है और बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है। टॉस की भूमिका भी अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:भारत:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, कसुन रंजीता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।
समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम
EXPLAINED: क्या पाकिस्तान का नाम जर्सी से हटाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकती है टीम इंडिया? जानें ICC के नियम
4th IPA Tournament: ग्रेटर नोएडा पर चढ़ेगा राष्ट्रीय पिकलबॉल का बुखार, चौथे आईपीए टूर्नामेंट का बेनेट विश्वविद्यालय में होगा आयोजन
Video: 'अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो..' 430 दिन बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने फैंस को किया मोटिवेट
IND vs ENG 1st T20 LIVE Score Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच का सीधा प्रसारण, देखें आज के रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited