IND vs SL 1st T20I: नए युग की होगी शुरुआत, वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया रखने उतरेगी दबदबा बरकरार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम नए कोच और नए कप्तान के साथ नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है। जानिए मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

चरिथ असलंका और सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का शनिवार को होगा आगाज
  • नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की कमान में खेला जाएगा पहला मैच
  • वर्ल्ड चैंपियन वाला दबदबा श्रीलंका के खिलाफ बनाए रखना चाहेगी टीम इंडिया

पल्लेकल (श्रीलंका): गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की नवनियुक्त कोच और कप्तान की जोड़ी के साथ भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में अपनी विशेष छाप छोड़ने की कोशिश करेगी। दो बार के विश्व कप विजेता गंभीर मुख्य कोच के रूप में जबकि टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार खेल के इस छोटे प्रारूप में कप्तान के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगे।

गंभीर की बतौर कोच है पहली परीक्षा

गंभीर आईपीएल में कप्तान और मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में काफी सफल रहे हैं। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनके कोच रहते हुए भारत ने अच्छी सफलताएं हासिल की थी। द्रविड़ के मुख्य कोच रहते हुए भारत ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में तीनों प्रारूप के फाइनल में जगह बनाई तथा गंभीर को अब इन सफलताओं को नए मुकाम पर पहुंचाना होगा।

सूर्यकुमार के हाथों में सौंपी गई है नई कमान

सूर्यकुमार को कप्तान बनाना थोड़ा हैरानी भरा फैसला रहा क्योंकि रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पंड्या को इस पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। चयन समिति ने सूर्यकुमार के कप्तान के रूप में कम अनुभव को नजरअंदाज करके उन्हें टीम की कमान सौंपी है। अगला टी20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा तथा चयनकर्ताओं के पास उसके लिए टीम तैयार करने के लिए अभी काफी समय है।

End Of Feed