विराट का 166 रनों का 'विस्फोट': 46वीं सेंचुरी जड़ बने प्लेयर ऑफ दि मैच और सीरीज; कहा- यह अच्छा संकेत क्योंकि...

Virat Kohli on India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारतीय टीम ने रविवार (15 जनवरी 2023) को श्रीलंका को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 317 रन से रौंदकर मास्टरकार्ड सीरीज पर क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की, जिसके पीछे टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन का अहम योगदान रहा।

Sri Lanka के खिलाफ 15 जनवरी, 2023 को तीसरे ODI मैच में अपना सैकड़ा जमाने के बाद टीम India के Shreyas Iyer के गले लगकर अपनी खुशी का इजहार करते स्टार बैट्समैन Virat Kohli। (फोटोः एपी)

Virat Kohli on India vs Sri Lanka 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। केरल के ग्रीनफील्ड मैदान में हुए इस मैच में उन्होंने 110 गेंदों पर 166 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और 13 चौके शामिल थे और वह इस दौरान 150.91 की स्ट्राइक रेट से खेले।
संबंधित खबरें
कोहली इस दौरान पूरे मूड में थे और उन्होंने श्रीलंका के बॉलर्स की जमकर धुनाई की। रोचक बात है कि यह कोहली का धुआंदार प्रदर्शन ही थी, जिसके चलते वह न सिर्फ प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड जीते बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ दि सीरीज के पुरस्कार से भी नवाजा गया। यह कोहली के करियर की 46वीं सेंचुरी है, जबकि इस वनडे सीरीज में उन्होंने कुल 283 रन बनाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed