IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका और भारत आज इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं मैदान पर

गुवाहाटी के मैदान पर जब आज भारत और श्रीलंका की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेंगी तो उनका लक्ष्य जीत के साथ आगाज करने का होगा। इसके लिए चाहिए होगी एक मजबूत एकादश। आइए जानते हैं कि आज के मैच में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे प्लेइंग-11 (AP)

मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा भारत-श्रीलंका पहला वनडे मैच
  • रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को खिलाने का ऐलान किया
  • कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

टी20 सीरीज की रोमांचक टक्कर के बाद अब भारत और श्रीलंका की टीमें बदले हुए स्वरूप के साथ वनडे क्रिकेट की चुनौती के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज गुवाहाटी में होगा, जहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारत ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया था। टी20 के कुछ खिलाड़ी वनडे टीम में जरूर हैं, लेकिन सबसे खास बात है कि दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, इसलिए किन-किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा।

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कुछ बातें बेहद साफ कर दी थीं। इनमें सबसे बड़ी बात थी ओपनिंग जोड़ी से जुड़ी। रोहित ने पहले ही साफ कर दिया है कि पहले वनडे मैच में उनके साथ पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल उतरेंगे, ना कि हाल में दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचाने वाले ईशान किशन। रोहित ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईशान किशन को हम नहीं खिला पा रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उनको मौका देना जरूरी है।

End Of Feed