IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका और भारत आज इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं मैदान पर
गुवाहाटी के मैदान पर जब आज भारत और श्रीलंका की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेंगी तो उनका लक्ष्य जीत के साथ आगाज करने का होगा। इसके लिए चाहिए होगी एक मजबूत एकादश। आइए जानते हैं कि आज के मैच में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे प्लेइंग-11 (AP)
मुख्य बातें
- आज खेला जाएगा भारत-श्रीलंका पहला वनडे मैच
- रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को खिलाने का ऐलान किया
- कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
टी20 सीरीज की रोमांचक टक्कर के बाद अब भारत और श्रीलंका की टीमें बदले हुए स्वरूप के साथ वनडे क्रिकेट की चुनौती के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज गुवाहाटी में होगा, जहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारत ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया था। टी20 के कुछ खिलाड़ी वनडे टीम में जरूर हैं, लेकिन सबसे खास बात है कि दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, इसलिए किन-किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा।
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कुछ बातें बेहद साफ कर दी थीं। इनमें सबसे बड़ी बात थी ओपनिंग जोड़ी से जुड़ी। रोहित ने पहले ही साफ कर दिया है कि पहले वनडे मैच में उनके साथ पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल उतरेंगे, ना कि हाल में दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचाने वाले ईशान किशन। रोहित ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईशान किशन को हम नहीं खिला पा रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उनको मौका देना जरूरी है।
वहीं श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उन्होंने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें से कई खिलाड़ी सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए रखे गए थे, जबकि कुछ सिर्फ वनडे सीरीज के लिए। वहीं बहुत से खिलाड़ी दोनों प्रारूपों के लिए भी चुने गए हैं। इस समय उनका शीर्ष क्रम और कुछ गेंदबाज टी20 सीरीज में लय में नजर आए हैं और कप्तान व टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को पहले वनडे में दोबारा मौका देना चाहेगा।
ड्रीम11 टीम के लिए कुछ खास टिप्सइस मैच के लिए अगर आप अपनी ड्रीम टीम तैयार करने बैठे हैं तो हमारा मानना है कि दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी आपको अपने स्कवॉड में जरूर रखना चाहिए। ये खिलाड़ी हैं- विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, कुसल मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज। अगर बात करें कप्तान और उपकप्तान की, तो सूर्यकुमार यादव या विराट कोहली गुवाहाटी की बैटिंग विकेट पर कप्तान के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जबकि उपकप्तान के लिए कुसल मेंडिस या मोहम्मद सिराज को चुना जा सकता है।
भारत-श्रीलंका पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीमः दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, चरित असलंका और महेश थीक्षणा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited