IND vs SL 2nd T20: जानें कब और कहाँ देख सकते है भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच?

टीम इंडिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है। इस मैच को भारत में ऑनलाइन और टीवी पर कब, कहां और कैसे देख सकते हैं, किस मैदान पर होगा मैच और क्या कहते हैं आंकड़े। इन सभी की जानकारी यहां लीजिए।

मेजबान टीम इंडिया और मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच अब दूसरे टी20 मैच की बारी है। दोनों टीमों के बीच खेला गया इस तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच भारत ने दो रन से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब श्रीलंकाई टीम के लिए ये मैच करो या मरो का मुकाबला होगा। टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की अगुवाई में ये सीरीज खेल रही है जबकि श्रीलंकाई टीम दासुन शनाका की कप्तानी में मैदान पर है। दूसरे टी20 को कब और कहां देखें, व अन्य जानकारियां यहां जानते हैं।

पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था, जबकि दूसरा टी20 मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है। पुणे के मैदान की बात करें तो इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन तीन मुकाबलों में भारत दो मैच जीता है जबकि एक मैच में उसको हार मिली है। भारत ने जो दो मैच जीते हैं, वो इंग्लैंंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले थे। जबकि दिलचस्प बात ये है कि जो एक मैच भारत ने यहां पर गंवाया है, वो मैच श्रीलंका के खिलाफ ही था जब 2016 में इस मैदान पर श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था।

End Of Feed