IND vs SL 3rd T20: जानिए कब और कहां देख सकते है भारत बनाम श्रीलंका मैच का टेलीकास्ट

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे व अंतिम टी20 मैच को कब और कहां देखें, किस मैदान पर मैच होगा, कितने बजे होगा मुकाबला, तीन मैचों की सीरीज की इस रोमांचक टक्कर से जुड़ी जानकारियां यहां मिलेंगी आपको।

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका तीसरा व फाइनल मुकाबला
  • सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर
  • तीसरा टी20 जीतने वाली टीम जीतेगी साल 2023 की पहली टी20 ट्रॉफी

भारत और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच आज टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को फाइनल मुकाबला भी कहा जा सकता है क्योंकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है और अब अंतिम मुकाबला जीतने वाला देश ही साल की पहली टी20 ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल करने में सफल रहेगा।

इससे पहले गुरुवार रात पुणे के एमसीए स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हरा दिया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस और कप्तान दासुन शनाका के ताबड़तोड़ अर्धशतक के दम पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने टक्कर तो कड़ी दी लेकिन वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना सके। अब तीसरा टी20 दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा, तो आइए जानते हैं कि इस फाइनल को आप कब और कहां देख सकते हैं।

भारत बनाम श्रीलंका फाइनल टी20 मैच कब खेला जाएगा? (When will IND vs SL 3rd T20 be played)तीन टी20 मैचों की सीरीज का फाइनल व निर्णायक मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 7 जनवरी 2023 (शनिवार) को खेला जाएगा।

End Of Feed