IND vs SL Match Scorecard HIGHLIGHTS: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगाया जीत का सत्ता, सेमीफाइनल में हुई शानदार एंट्री

IND vs SL, India vs Sri Lanka Cricket Score Card HIGHLIGHTS: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से हराया और सेमीफाइनल में जगह भी बनाई।

IND vs SL, India vs Sri Lanka Cricket Score Card HIGHLIGHTS: मैदान वही, टीमें वही, जगह भी वही... हम बात कर रहे हैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत और श्रीलंका मुकाबले की। वनडे वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया। भारत की मौजूदा वर्ल्ड कप में यह लगातार 7वीं जीत है। इसी जीत के साथ भारत पॉइंट टेबल में 14 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है और सेमीफाइन के लिए जगह भी पक्की कर ली है। ऐसा करने वाली मौजूदा सीजन की पहली टीम भी बन गई है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान भारत पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, इस मुकाबले में 12 साल पहले यानी 2011 वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम को मात देकर खिताब अपने नाम किया।

India vs Sri Lanka Cricket Score Card HIGHLIGHT- श्रीलंका ने टॉस जीतकर जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

- टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। पहले ओवर की दूसरी ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनको दिलशान मदुशंका ने आउट किया।

- विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 8 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका वनडे करियर का 70वां अर्धशतक है।

End Of Feed