IND vs SL ODI Schedule: वनडे सीरीज में बदल जाएगा मैच का समय, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

India vs Sri Lanka ODI Series Schedule Date and Time: भारत और श्रीलंका की टीम टी20 के बाद अब वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ने को तैयार है। इस सीरीज में रोहित कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि सीरीज का शेड्यूल कैसा रहने वाला है।

रोहित कोहली (फोटोृ- AP)

India vs Sri Lanka ODI Series Schedule Date and Time: टी20ई का रोमांच अब समाप्त हो गया है और भारतीय टीम अपने अगले मिशन पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। टी20 सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने क्लीन स्वीप कर लिया। वे इसी लय को जारी रखना चाहेंगे। रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे और वनडे में टीम की अगुवाई करेंगे। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत का नेतृत्व करने के लिए उनकी पुष्टि की गई है। विराट कोहली भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस अय्यर को भी वापस बुलाया गया है और वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे।

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज 2024 में भारत की आखिरी 50 ओवर की सीरीज होगी। भारत ने इस साल अब तक कोई वनडे नहीं खेला है। श्रीलंका वनडे के बाद, भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड से भिड़ेगा।आइए जानते हैं भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का समय, स्क्वॉड समेत अन्य जानकारी।

भारत बनाम श्रीलंका वनडे शेड्यूल (IND vs SL ODI Schedule)

2 अगस्त - पहला वनडे (कोलंबो)- दोपहर 1:30 बजे से

End Of Feed