IND vs SL 1st T20: जानें भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आज खेले जाने वाले भारत-श्रीलंका पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कैसी होगी मैदान की पिच और बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक किसके लिए होगी फायदेमंद। ये मैच मुंबई में खेला जाना है जहां का मौसम समय-समय पर बदलता रहता है, तो आइए यहां पर जानते हैं कि आज पहले टी20 मुकाबले के दिन कैसा रहेगा मुंबई के मौसम का पूरा हाल।

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई (MCA)

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा
  • मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होगा आज का मुकाबला
  • मुंबई की पिच रिपोर्ट और मौसम पर नजर
टीम इंडिया और श्रीलंकाई टीम आज जब खचाखच भरे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर साल का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगी तो सभी की निगाहें उन पर रहेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मैदान पर उतरने जा रही है और ये कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक बेहद युवा टीम होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं, ऐसे में तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होगा इसमें कोई शक नहीं है। अब देखना यही है कि साल 2023 का आगाज कौन सी टीम जीत के साथ करने में सफल रहती है और किसको सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ शुरुआती बढ़त हासिल होती है।
भारत और श्रीलंका के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी रही है, वहीं इस समय टीम इंडिया उस श्रीलंकाई टीम से भिड़ने जा रही है जो कि मौजूदा एशियाई चैंपियन है। गौरतलब है कि पिछला एशिया कप खिताब श्रीलंका ने अपने नाम करके सबको चौंका दिया था। टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं इसलिए श्रीलंकाई टीम के पास भी एक मौका होगा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने का। लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम में कई ऐसे धुरंधर मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।
End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed