IND vs Sri Lanka Schedule: श्रीलंका दौरे के लिए जारी हुआ टीम इंडिया का शेड्यूल, गंभीर का होगा पहला असाइनमेंट

IND vs Sri Lanka Schedule: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का पहला बड़ा दौरा श्रीलंका का होगा। 26 जुलाई से शुरू हो रहे है इस दौरे में टीम इंडिया नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में उतरेगी।

भारत-श्रीलंका दौरा (साभार-icc)

मुख्य बातें
  • भारत का श्रीलंका दौरा
  • वनडे और टी20 मैच का सीरीज
  • गौतम गंभीर का होगा पहला असाइनमेंट

IND vs Sri Lanka Schedule: श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे मैच की सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का यह पहला दौरा है। फिलहा टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है। 26 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होने वाले इस बाइलेटरल सीरीज में टीम इंडिया नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में उतरेगी।

पहले 3 मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सभी तीनों टी20 मुकाबला पल्लेकेले में खेले जाएंगे। 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। वनडे सीरीज कोलंबो में खेली जाएगी। इतना ही नहीं यह सीरीज सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में होगी।विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम कर रहे हैं। रोहित की अनुपस्थिति में टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या और वनडे में केएल राहुल को कप्तानी देने पर विचार किया जा रहा है।

भारत-श्रीलंका कार्यक्रम (india vs sri lanka Schedule)

26 जुलाई 2024, पहला टी20 मैच, 19:00 बजे, पल्लेकेले

End Of Feed