Team India में जगह पाने के बाद Shivam Mavi ने कप्तान पांड्या से की ये गुजारिश
Shivam Mavi, India vs Sri Lanka T20I series: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह हासिल करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी को कुछ ही दिन पहले आईपीएल नीलामी में 6 करोड़ की बोली नसीब हुई थी। अब कप्तान हार्दिक पांड्या से उनकी एक गुजारिश है।
शिवम मावी (KKR)
- भारत-श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
- शिवम मावी को टीम इंडिया में मिली जगह
- शिवम ने कप्तान हार्दिक पांड्या से गुजारिश की
मावी ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करता है। वह शानदार कप्तान है। पहले ही प्रयास में आईपीएल चैंपियन बनना बहुत मुश्किल है लेकिन उसने ऐसा कर दिखाया। उसने आगे बढ़कर गुजरात टाइटंस की अगुआई की और टीम को चैंपियन बनाया।’’
INDIA SQUAD T20I, ODI series 2023: यहां क्लिक करके देखिए भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया
उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में हार्दिक बेहद चतुर और शानदार रणनीतिकार है। उसे पता है कि किससे कब गेंदबाजी करानी है और किसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना है। मुझे पता है कि यह मेरे लिए आसान नहीं होने वाला लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे मैच खेलने को मिलेगा, मैं उसमें प्रदर्शन करूंगा और भारत के लिए नियमित रूप से खेलूंगा।’’
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले मावी के लिए राष्ट्रीय टीम का सफर आसान नहीं रहा। नाइट राइडर्स ने मावी को सात करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा लेकिन वह छह मैच में 10.31 के इकोनोमी रेट से पांच विकेट ही चटका पाए।
मावी ने इसके बाद नेट पर कड़ा अभ्यास किया और उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से सीमित ओवरों की घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रभावित किया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट हासिल किए।
मावी ने कहा, ‘‘मैंने कुछ भी अलग नहीं किया। मैं सिर्फ नेट पर कड़ी मेहनत की। मुझे पता है कि मैं तेज गति हासिल कर सकता हूं इसलिए सिर्फ अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने पर ध्यान केंद्रित किया। इसका फायदा मिला क्योंकि इस साल मेरे प्रदर्शन में अधिक निरंतरता रही।’’
शुभमन गिल और पृथ्वी साव के साथ मिलकर 2018 अंडर-19 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मावी ने कहा कि धैर्य रखने का उन्हें फायदा मिला।
Sri Lanka squad for India series: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, यहां देखें
मावी ने कहा, ‘‘यह शानदार अहसास और देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरवपूर्ण लम्हा है। शुभमन और पृथ्वी ने भारत के लिए मेरे से पहले पदार्पण किया लेकिन मुझे पता है कि यह सब सही समय पर निर्भर करता है। प्रत्येक व्यक्ति का भाग्य होता है और उसका समय आता है।’’
मावी को हालांकि आईपीएल में अच्छी राशि मिलने की उम्मीद थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे पांच से छह करोड़ रुपये के बीच मिलने की उम्मीद थी। यह मेरे लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम है। मैं हमेशा गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनना चाहता था क्योंकि मैंने सुना है कि उनका प्रबंधन काफी अच्छा है। गुजरात टाइटंस के पास हार्दिक और (आशीष) नेहरा हैं जिनके पास खेल में दो सबसे चतुर दिमाग हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited