सूर्या-अक्षर छीन ले गए थे मैच, पर हमने...जीत पर बोले श्रीलंका के कप्तान; इस गलती पर भी दिलाया ध्यान

India vs Sri Lanka 2nd T-20: दरअसल, श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका और स्टार बल्लेबाज कुशल मेंडिस के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां भारत को 16 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

Sri Lanka के दूसरे टी-20 मैच जीतने के बाद वहां के कप्तान दसुन शनाका को बधाई देते हुए India के कैप्टन हार्दिक पंड्या। (एपी फोटो)

India vs Sri Lanka 2nd T-20: टीम इंडिया को दूसरा टी-20 मैच हराने के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने मैच प्रेजेंटेशन के समय कहा कि उनकी टीम बीच में लड़खड़ा गई थी, जबि भारत के सूर्य कुमार यादव और अक्षर पटेल मैच को एक पल पर लंका से छीन ले गए थे मगर उन लोगों ने इंडिया के सपने (दूसरा मुकाबला जीत सीरीज अपने नाम करने के) को पूरा नहीं होने दिया।
संबंधित खबरें

'मिडिल ऑर्डर में हमें खेलना चाहिए था अच्छा'

अच्छी शुरुआत के बाद बीच में श्रीलंका के लड़खड़ा जाने से जुड़े सवाल पर शनाका बोले- ईमानदारी से बताऊं तो हम बीच में अच्छा कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे ओपनर्स ने गेम लगभग सेट कर दिया था। हमको मिडिल ऑर्डर में अच्छा खेलना चाहिए था, ताकि फिनिशर्स को अधिक दिक्कत नहीं होती।
संबंधित खबरें

सूर्या-अक्षर की खुलकर तारीफ भी की और कहा...

भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए प्लेयर ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजे गए विजयी कप्तान बताया, "सूर्या और अक्षर कमाल के खिलाड़ी हैं। वे हमसे गेम छीन कर ले गए। फिर भी हमने गेंद पाले से बाहर नहीं जाने दी और स्थिति को संभाला।" उन्होंने आगे कहा- इस तरह के मैच को बचाना काफी बढ़िया रहा...खासकर तब जब हम भारत के खिलाफ उन्हीं की जमीन और उन्हीं के मुल्क की परिस्थितियों के हिसाब से खेल रहे थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed