हार के साथ हुआ श्रीलंका के साल का आगाज, कप्तान शनाका हताश, जानें- किनके सिर फोड़ा ठीकरा?

India vs Sri Lanka 1st T-20 Match: भारत के दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल (20 गेंद में नाबाद 31 रन) की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 160 रन पर आउट हो गई।

India vs Sri Lanka: तीन जनवरी, 2023 को हुए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका शॉट खेलते हुए। (फोटोः एपी)

India vs Sri Lanka 1st T-20 Match: टीम इंडिया से मंगलवार (तीन जनवरी, 2023) को पहले टी-20 मैच में हार का स्वाद चखने के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका काफी हताश और निराश नजर आए। मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने साफ तौर पर स्वीकारा कि यह गेम उनकी टीम को जीतना था, मगर उनके मनमाफिक परिणाम नहीं निकल आया। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 13 रन चाहिए थे, मगर इंडिया के अक्षर पटेल ने छक्का खाने के बाद भी गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और टीम को दो रन से जीत दिला दी।
संबंधित खबरें
बकौल शनाका, "हमने जिस तरह मैच खत्म किया, मैं उससे बेहद निराश हूं। यह वह गेम था, जिसे हमें जीतना चाहिए था। वानखेडे में जब आप 163 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तब बल्लेबाजों को आसानी से लाइन क्रॉस करने की जरूरत होती है। हालांकि, हमने भारत को रोकने के लिए मैच-अप्स का सही से इस्तेमाल किया। युवा खिलाड़ियों का गुट बहुत बढ़िया खिलाड़ियों का समूह है, जो कि और मजबूती के साथ वापसी करेगा।"
संबंधित खबरें
End Of Feed