IND vs WI: इन तीन कारणों से बेहद खास होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में खास है। पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया के पास जहां सीरीज जीतने का मौका है तो वहीं वेस्टइंडीज अपनी लाज बचाने उतरेगा। दोनों टीम के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा और विराट का यह 500वां मैच होगा।
भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट (साभार-BCCI)
- भारत-वेस्टइंडीज के बीच खास मैच
- दोनों टीम के बीच ये 100वां मैच
- 500वें मैच में उतरेंगे विराट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल त्रिनिदाद में खेला जाएगा। 2 मैच की सीरीज में पहले ही 1-0 से बढ़त ले चुकी टीम इंडिया की नजर जहां क्लीन स्वीप पर है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम लाज बचाने उतरेगी। यह टेस्ट मैच कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। पहला मुकाबला भारत ने पारी और 141 रन के अंतर से जीता था।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा। अब तक हुए मैच में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो 99 मैच में 30 मैच में वेस्टइंडीज जीती है, जबकि 23 मैच में भारत को जीत मिली है। दोनों टीम के बीच 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
विराट कोहली को 500वां मैच
टीम इंडिया के साथ-साथ यह मैच विराट कोहली के लिए भी बेहद खास है। विराट कोहली के लिए यह 500वां इंटरनेशनल मैच है। अब तक खेले गए 499 अंतरराष्ट्रीय मैच में विराट ने 54.48 की औसत से 25,461 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 75 शतक और 131 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है। विराट अपने 500वें मैच को यादगार बनाना चाहेंगे। पहले टेस्ट में वह शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 182 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी।
अश्विन के लिए भी खास टेस्ट
पिछले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 700 विकेट पूरे किए थे। इस बार भी उनके सामने कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो वह इस मैच में हासिल कर सकते हैं। हरभजन सिंह के 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट से अश्विन केवल 2 विकेट दूर हैं। इतना ही नहीं 3 विकेट लेने के साथ ही वह भारत-वेस्टइंडी़ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited