IND vs WI: इन तीन कारणों से बेहद खास होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में खास है। पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया के पास जहां सीरीज जीतने का मौका है तो वहीं वेस्टइंडीज अपनी लाज बचाने उतरेगा। दोनों टीम के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा और विराट का यह 500वां मैच होगा।

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच खास मैच
  • दोनों टीम के बीच ये 100वां मैच
  • 500वें मैच में उतरेंगे विराट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल त्रिनिदाद में खेला जाएगा। 2 मैच की सीरीज में पहले ही 1-0 से बढ़त ले चुकी टीम इंडिया की नजर जहां क्लीन स्वीप पर है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम लाज बचाने उतरेगी। यह टेस्ट मैच कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। पहला मुकाबला भारत ने पारी और 141 रन के अंतर से जीता था।

संबंधित खबरें

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट

संबंधित खबरें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह 100वां टेस्ट मैच होगा। अब तक हुए मैच में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो 99 मैच में 30 मैच में वेस्टइंडीज जीती है, जबकि 23 मैच में भारत को जीत मिली है। दोनों टीम के बीच 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed