IND vs WI 3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सीरीज जीतने की उम्मीद रखी जिंदा
IND vs WI 3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली। सूर्या और तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। सूर्या ने 83 और तिलक ने 49 रन की पारी खेली।
IND vs WI T20 Live Score: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरी टी20 मैच
IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य था, जो उसने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्या ने 83 और तिलक ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
IND vs WI 3rd T20 Live Score Streaming Online: Watch Here
IND vs WI 3rd T20 Live: भारत ने वेस्टइंडीज को हराया
तिलक वर्मा के नाबाद 49 और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक 83 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है।IND vs WI 3rd T20 Live: 83 रन बनाकर आउट हुए सूर्या
सूर्यकुमार यादव 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने किंग के हाथो कैच कराया। भारत को 121 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। उन्होंने तिलक के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।IND vs WI 3rd T20 Live: 10 ओवर के बाद 97 रन पर टीम इंडिया
सूर्या की लाजवाब बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: सूर्या ने 22 गेंद पर जड़ा अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने 22 गेेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। तिलक के साथ वह 43 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने में कामयाब रहे हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: पावरप्ले भारत के नाम
पावरप्ले में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए। तिलक और सूर्या मैदान पर मौजूद हैं और वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: एक बार फिर से मुश्किल में भारत
34 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में टीम इंडिया। लगातार तीसरे मुकाबले में रहे फेल। 11 गेंद पर 6 रन बनाकर हुए आउटIND vs WI 3rd T20 Live: सूर्या की विस्फोटक शुरुआत
1 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 16 रन बना लिए हैं। सूर्या ने 2 गेंद पर 10 रन बनाकर विस्फोटक शुरुआत की है।IND vs WI 3rd T20 Live: भारत को पहले ही ओवर में झटका
1 रन बनाकर आउट हुए जायसवाल, पहले ही ओवर में भारत को लगा झटका। उन्हें मैकॉय ने आउट किया।IND vs WI 3rd T20 Live: वेस्टइंडीज ने बनाए 159 रन
पॉवेल के 40 और किंग की 42 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 159 रन, भारत को सीरीज बचाने के लिए 160 रन की दरकारIND vs WI 3rd T20 Live: 19वां ओवर रहा महंगा
भारत की ओर से अर्शदीप का 19वां ओवर महंगा रहा। इस ओवर में 2 छक्के सहित कुल 17 रन बने।IND vs WI 3rd T20 Live: मुकेश कुमार ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट
मुकेश कुमार ने पहली ही गेंद पर शिमरन हेटमायर को आउट कर वेस्टइंडीज को 5वां झटका दिया है। वेस्टइंडीज लगातार अंतराल पर विकेट खोकर मुश्किल में है।IND vs WI 3rd T20 Live: कुलदीप की फिरकी से मुश्किल में वेस्टइंडीज
कुलदीप यादव ने टी20 करियर का 50वां विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने 50वें विकेट के रुप में ब्रेंडन किंग को 42 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।IND vs WI 3rd T20 Live: पूरन 20 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव ने झटका अपना दूसरा विकेट, पूरन को 20 रन के स्कोर पर भेजा पवेलियन। 105 रन के स्कोर पर लगा तीसरा झटकाIND vs WI 3rd T20 Live: 14वें ओवर में 100 रन पूरे
14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। मेन इन फॉर्म पूरन और किंग आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: कुलदीप ने दिलाई दूसरी सफलता
75 रन के स्कोर पर लगा वेस्टइंडीज को दूसरा झटका। कुलदीप ने 12 रन के निजी स्कोर पर चार्ल्स को भेजा पवेलियन।IND vs WI 3rd T20 Live: आधी पारी खत्म
वेस्टइंडीज की आधी पारी खत्म हो गई है। 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। किंग 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: टूट गई साझेदारी
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता। उन्होंने 25 रन के निजी स्कोर पर मेयर्स को अर्शदीप के हाथो कैच कराया। उन्होंने किंग के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े।IND vs WI 3rd T20 Live: पावरप्ले रहा वेस्टइंडीज के नाम
वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की है। पावरप्ले में उसने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं। किंग 21 और मेयर्स 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: अक्षर पटेल ने डाला तीसरा ओवर
अक्षर पटेल ने तीसरा ओवर फेंका। इस ओवर में 10 रन बने। 3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने बनाए 19 रन।IND vs WI 3rd T20 Live: पहले ओवर में बने 3 रन
हार्दिक ने अच्छी शुरुआत की है। इस ओवर में केवल 3 रन बने हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: हार्दिक ने की है गेंदबाजी की शुरुआत
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत की है। बल्लेबाजी में किंग और मेयर्स ने की है शुरुआत।IND vs WI 3rd T20 Live: थोड़ी देर में लाइव एक्शन
तीसरे टी20 मुकाबले का लाइव एक्शन जल्द ही। वेस्टइंडीज करेगी पहले बल्लेबाजी।IND vs WI 3rd T20 Live: 50 विकेट से 3 कदम दूर कुलदीप
कुलदीप यादव टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने से केवल 3 विकेट दूर हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव भी 100 छक्के से 3 कदम दूर हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: एक बार फिर साथ दिखेंगे कुल-चा
एक बार फिर साथ गेंदबाजी करते दिखेंगे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। दोनों ने अब तक साथ 12 टी20 मुकाबले खेले हैं और 46 विकेट झटके हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: टेस्ट के बाद टी20 में यशस्वी का डेब्यू
Yashasvi Jaiswal is all set to make his T20I debut for #TeamIndia 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/DelBM9ycqL
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
IND vs WI 3rd T20 Live: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमारIND vs WI 3rd T20 Live: वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉयIND vs WI 3rd T20 Live: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, यशस्वी का डेब्यू
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी का टी20 डेब्यू।IND vs WI 3rd T20 Live: यशस्वी जायसवाल का डेब्यू तय
Yashasvi Jaiswal is all set to make his T20I debut for #TeamIndia 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/DelBM9ycqL
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
IND vs WI 3rd T20 Live: मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ी, बस टॉस होने ही वाला है
थोड़ी देर बाद टॉस होने वाला है। दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं।IND vs WI 3rd T20 Live: हार्दिक से अच्छी शुरुआत की उम्मीद
हार्दिक पांड्या ने दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजी से शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।IND vs WI 3rd T20 Live: चोट के कारण कुलदीप के खेलने पर सस्पेंस
चोट के कारण कुलदीप यादव दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे। ऐसे में मस्ट विन गेम में वह उपलब्ध होंगे या नहीं देखना दिलचस्प होगा। वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।IND vs WI 3rd T20 Live: टी20 में सूर्या की पुरानी चमक का इंतजार
सूर्यकुमार यादव अपने सबसे पसंदीदी फॉर्मेट में भी अब तक इस दौरे पर असफल रहे हैं। दो मैच में उन्होंने कुल 22 रन बनाए हैं। ऐसे में मस्ट विन मैच में उनका बल्ला चलना जरूरी है।IND vs WI 3rd T20 Live: एलिट क्लब में शामिल होंगे सूर्या
सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 97 छक्का जड़ चुके हैं और वह केवल 3 कदम दूर हैं। 3 छक्का लगाते ही वह रोहित और कोहली के 100 छक्के के क्लब में शामिल हो जाएंगे।IND vs WI 3rd T20 Live: जीत दर्ज करनी है तो पूरन को रोकना होगा
दूसरे टी20 मुकाबले में 2 रन पर 2 विकेट गंवाने के बावजूद जिस तरह से पूरन ने बल्लेबाजी की थी, उसको देखते हुए टीम इंडिया को उनसे हर हाल में पार पाना होगा।IND vs WI 3rd T20 Live: भारत के टॉप थ्री गेंदबाज में हार्दिक
दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटककर रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ कर भारत के टॉप थ्री गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली थी।IND vs WI 3rd T20 Live: हार्दिक की कप्तानी में पहली बार सीरीज गंवाने के कगार पर
टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार सीरीज गंवाने के कगार पर खड़ी है। वेस्टइंडीज 5 मैच की सीरीज में फिलहाल 2-0 से आगे है और उसे रोकने के लिए टीम इंडिया को अपना सौ प्रतिशत देना होगा।IND vs WI 3rd T20 Live: 2016 से सीरीज नहीं जीती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में अब तक सीरीज नबीं जीती है। ऐसे में रोवमैन पॉवेल के पास एक सुनहरा मौका है।IND vs WI 3rd T20 Live: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन- इशान किशन(विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या(कप्तान), संजू सैमसन, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।IND vs WI 3rd T20 Live: वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन(विकेटकीपर),रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मेकॉय।PAK vs ZIM 1st ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
FIP Promotion India Padel Open: आज खेले जाएंगे पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले, रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच है तैयार
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited