IND vs WI 1st ODI: इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी प्रशंसकों की नजरें

India vs West Indies First ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से ब्रिजटाउन में शुरू होने जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के इन पांच खिलाड़ियों पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी रहेंगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज

ब्रिजटाउन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार को ब्रिजटाउन में होने जा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम पहले ही विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ यह भारतीय टीम के लिए विश्व कप अभियान की तैयारी की शुरुआत है। भारतीय टीम के लिए टीम चयन बड़ी समस्या बना हुआ है। वो भी तब जब केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम से चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। उनके वापस आने से एक बार फिर टीम में हलचल पैदा होगी। ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर जिन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिला है वो अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। ऐसे में पहले वनडे में इन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी।

संबंधित खबरें

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संबंधित खबरें

संजू सैमसन पिछले कुछ सालों से लगातार टीम इंडिया में अंदर बाहर हो रहे हैं लेकिन अबतक उनकी जगह पक्की नहीं हो सकी है। टीम में शामिल किए जाने के बाद अधिकांश मौकों पर उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला। लेकिन जब मौका मिला उनका बल्ला खामोश रहा। ऐसे में विश्व कप से पहले सैमसन के पास अपनी दावेदारी पेश करने का ये आखिरी मौका है। अगर वो वेस्टइंडीज जैसी टीम के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे तो उनकी विश्व कप की बस निश्चित तौर पर छूट जाएगी। ऐसे में उनके ऊपर प्रशंसकों की नजरें पहले वनडे के साथ-साथ पूरी सीरीज में रहेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed