IND vs WI 1st T20I Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज आज पहले टी20 में इस प्लेइंग 11 के साथ संभाल सकती हैं मैदान
IND vs WI 1st T20I Playing 11, Dream11 Team Prediction Today Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने जा रहा है जानिए कैसी हो सकती है इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और कैसा हो सकता है टीम संयोजन।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20आई प्लेइंग-11
IND vs WI 1st T20I Playing 11, Dream11 Team Prediction: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार को होने जा रहा है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद युवाओं से सजी भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें आज से टी20 सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी। इसके साथ ही अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम मैनेजमेंट इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव देना चाहेगा।
संबंधित खबरें
ऐसे में पहले टी20 में भारतीय टीम ज्यादा बड़े बदलाव नहीं करेगी। मुकेश कुमार को टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। कप्तान हार्दिक पांड्या ईशान किशन और शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में रखेंगे। तीन नंबर पर यशस्वी को मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा और छठे पर कप्तान हार्दिक बल्लेबाजी करने बतौर फिनिशर उतरेंगे। उनके ऊपर तेज गेंदबाजी करने का भी भार होगा। टीम में दूसरे ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल होंगे जिन्हें टेस्ट और वनडे सीरीज में अधिकांश समय बेंच पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा था। गेंदबाजी में अक्षर का साथ स्पिन आक्रमण में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई में से कोई एक दे सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मेदारी उमरान मलिक, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी।
IND vs WI 1st T20I Live Score Streaming: पहले टी20 मुकाबले को कब और कहां देखें, यहां जानिए
वनडे से ज्यादा मजबूत है विंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टी20 टीम निकोलस पूरन, जेसन होल्डर और ओबेद मेकॉय जैसे खिलाड़ियों के टीम से जुड़ते ही मजबूत नजर आ रही है। विंडीज की टी20 टीम में टेस्ट और वनडे टीम से ज्यादा दम नजर आता है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम में पुरानी वाली बात नजर नहीं आती है लेकिन डेरेन सैमी को टी20 का हुनर अच्छी तरह आता है। ये बात निश्चित तौर पर पहले टी20 में विंडीज की टीम में नजर आएगी।
ये भी पढ़ेंः भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 मुकाबले से जुड़ी तमाम खास और दिलचस्प बातें यहां क्लिक करके जानें
भारत की संभावित प्लेइंग-11:
ईशान किशन(विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या(कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11:
रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), रोस्टन चेज, ओबेद मेकॉय, ओशेन थॉमस, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND Vs ENG 4th T20 LIVE, क्रिकेट स्कोर: भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर, रिंकू सिंह कर सकते हैं वापसी
IND vs ENG 4th T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, IPL में खेलना भी मुश्किल
Women's U19 T20 World Cup 2025: इंग्लैंड को पटखनी देकर फाइनल में पहुंचा भारत, दक्षिण अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत
‘लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित होंगे सचिन तेंदुलकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited