IND vs WI 1st ODI: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते है भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबडोस में खेला जाएगा। यदि आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग
- कब और कहां देखें भारत-वेस्टइंडीज मैच
- 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच आज
- कई नए चेहरों को टीम में मिल सकती है जगह
टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में उतरने वाली है। वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इस वनडे सीरीज में कुछ नए चेहरों को पहली बार मौका मिला है तो कुछ पुराने चेहरों की वापसी हुई है।रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर इस वनडे सीरीज में अपना दम खम दिखाएंगे।
IND vs WI 1st T20 Live Streaming Online: Watch Here
इसके अलावा लंबे वक्त बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज में 2 साल बाद विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की वापसी हुई है। साई होप के नेतृत्व में वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज, टीम इंडिया के सामने चुनौती पेश कर सकती है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match Date)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच 27 जुलाई, गुरुवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match Venue)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच बारबडोस में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match Time)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच भारतीय समनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match On Tv)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच टीवी पर डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs WI 1st ODI Match Live Streaming)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited