IND vs WI 1st ODI: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते है भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबडोस में खेला जाएगा। यदि आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग
मुख्य बातें
- कब और कहां देखें भारत-वेस्टइंडीज मैच
- 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच आज
- कई नए चेहरों को टीम में मिल सकती है जगह
टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में उतरने वाली है। वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इस वनडे सीरीज में कुछ नए चेहरों को पहली बार मौका मिला है तो कुछ पुराने चेहरों की वापसी हुई है।रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर इस वनडे सीरीज में अपना दम खम दिखाएंगे।संबंधित खबरें
इसके अलावा लंबे वक्त बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज में 2 साल बाद विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की वापसी हुई है। साई होप के नेतृत्व में वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज, टीम इंडिया के सामने चुनौती पेश कर सकती है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।संबंधित खबरें
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match Date)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच 27 जुलाई, गुरुवार को खेला जाएगा।संबंधित खबरें
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match Venue)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच बारबडोस में खेला जाएगा।संबंधित खबरें
कितने बजे शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match Time)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच भारतीय समनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा।संबंधित खबरें
टीवी पर कहां देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI Match On Tv)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह पहला वनडे मैच टीवी पर डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।संबंधित खबरें
कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs WI 1st ODI Match Live Streaming)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited