IND vs WI 1st ODI Highlights: भारत ने 5 विकेट से जीता पहला वनडे, गेंदबाजी में चमके कुलदीप और जडेजा
IND vs WI 1st ODI Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। 115 रन का लक्ष्य उसने 23वें ओवर में हासिल किया।
IND vs WI 1st ODI Live Match Score Streaming Online: Watch Here
IND vs WI Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज को हराया
भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।IND vs WI Live Score: 97 रन पर भारत को 5वां झटका
भारत ने 97 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है। टीम जीत से अब कुछ रन की दूरी पर खड़ी है।IND vs WI Live Score: इशान किशन 52 रन बनाकर आउट
भारत ने 94 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया है। इशान 52 रन बनाकर गुडाकेश मोती की गेंद पर आउट हुए।IND vs WI Live Score: इशान किशन ने जड़ा अर्धशतक
इशान किशन ने पहले वनडे मैच में 44 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है। भारत जीत के करीब पहुंच गया है। 16 ओवर के बाद टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं।IND vs WI Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका
भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। हार्दिक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। भारत को 70 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।IND vs WI Live Score: भारत ने गंवाया दूसरा विकेट
भारत ने 54 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।IND vs WI Live Score: भारत ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं।
भारत ने 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। भारत शुभमन गिल का विकेट खो चुकी है, लेकिन दूसरे विकेट के लिए इशान और सूर्या के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।IND vs WI Live Score: भारत को लगा पहला झटका
इशान किशन और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की, लेकिन 18 रन के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। गिल 7 रन बनाकर आउट हुए।IND vs WI Live Score: भारत की नई ओपनिंग जोड़ी के साथ शुरुआत
भारत ने नई ओपनिंग जोड़ी के साथ शुरुआत की है। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने इशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ने शुरुआत की है।IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की टीम 114 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की धारदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज टीम केवल 23 ओवर में 114 रन बनाकर ढेर हो गई है। कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके हैं। कुलदीप लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 6 रन देकर 4 विकेट झटके।IND vs WI Live Score: कुलदीप ने लिया अपना दूसरा विकेट
वेस्टइंडीज ने गंवाया 8वां विकेट, कुलदीप ने झटका अपना दूसरा विकेट। 107 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपना 8वां विकेट गंवा दिया है।IND vs WI Live Score: कुलदीप ने दिया 7वां झटका
वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने के सदमे से उबर नहीं पाई है। 97 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहा है।IND vs WI Live Score: जडेजा ने एक ही ओवर में झटका दो विकेट
वेस्टइंडीज 100 रन के भीतर 6 विकेट गंवा चुकी है। जडेजा ने 18वें ओवर में एक नहीं दो झटके टीम को दिए हैं। 18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज 97 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी है।IND vs WI Live Score: हेटमायर भी हुए आउट, वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका
वेस्टइंडीज ने 88 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। रवींद्र जडेजा ने हेटमायर को 11 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही होप और हेटमायर के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी टूट गई है।IND vs WI Live Score: मैच में पहली बार उमरान
मैच में पहली बार उमरान मलिक को गेंद सौंपी गई है। वह 13वां ओवर डाल रहे हैं। उनके लिए यह सीरीज वर्ल्ड कप का टिकट साबित हो सकता है।IND vs WI Live Score: मुश्किल में वेस्टइंडीज
17 रन बनाकर आउट हुए ब्रेंडन किंग, वेस्टइंडीज ने 50 रन के भीतर गंवाया तीसरा विकेट। किंग को शार्दूल ठाकुर ने 17 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका
मुकेश कुमार ने वनडे क्रिकेट का अपना पहला विकेट ले लिया है। उन्होंने अथानजे को रवींद्र जडेजा के हाथो कैच करवाया। वेस्टइंडीज ने 45 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया है।IND vs WI Live Score: महंगा रहा हार्दिक पांड्या का ओवर
हार्दिक पांड्या का यह ओवर महंगा रहा। इस ओवर में 1 छक्का और 1 चौका सहित 10 रन बने। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं।IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका
वेस्टइंडीज ने तीसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया है। 7 रन के स्कोर पर काइल मेयर्स को हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के हाथो कैच करवाया।IND vs WI Live Score: हार्दिक पांड्या ने की गेंदबाजी की शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है वेस्टइंडीज की टीम, हार्दिक डाल रहे हैं पहला ओवर।IND vs WI Live Score: ये है वेस्टइंडीज की प्लइंग इलेवन
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोतीIND vs WI Live Score: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक,मुकेश कुमारIND vs WI Live Score: टीम इंडिया चार सीमर और दो स्पिनर्स के साथ
टीम इंडिया इस मैच में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी।IND vs WI Live Score: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकेश कुमार का हुआ डेब्यू।IND vs WI Live Score: रेड बॉल के बाद अब व्हाइट बॉल में भी डेब्यू
News from Barbados - Mukesh Kumar is all set to make his ODI debut for #TeamIndia 👏👏 #WIvIND pic.twitter.com/TfbHMnv7in
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
IND vs WI Live Score: टेस्ट के बाद अब वनडे में भी हुआ मुकेश का डेब्यू
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है। वह भारत के 251वें वनडे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप सौंपी।IND vs WI Live Score: थोड़ी देर में मिलेगा इन सवालों का जवाब
मोहम्मद सिराज के स्थान पर किसे मिलेगा मौकासंजू सैमसन करेंगे वापसी या ईशान किशन को किया जाएगा प्लेइंग इलेवन में शामिलक्या वर्ल्ड कप से पहले वनडे में अपनी छाप छोड़ पाएंगे सूर्या, इन तमाम सवालों का जवाब अब से कुछ देर में मिल जाएगा।IND vs WI Live Score: हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी
अब तक दोनों टीम के बीच कुल 139 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 70 मैच में बाजी मारी है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम को 63 मुकाबले में जीत मिली है। 4 मुकाबला बिना परिणाम के रहा है जबकि 2 मुकाबला टाई रहा है।IND vs WI Live Score: इस मैदान पर हुए पिछले तीन मैच का रिकॉर्ड
इस वेन्यू पर खेले गए पिछले तीन मैच की बात करें तो उसमें से दो मैच लो स्कोर वाले रहे हैं। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में जम्मू एक्सप्रेस को मौका मिल सकता है।IND vs WI Live Score: तैयार है टीम इंडिया
ODI 𝙍𝙀𝘼𝘿𝙔! 👌 👌 #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/tYf0wGq7tR
— BCCI (@BCCI) July 26, 2023
IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
ब्रेंडन किंग, काईल मेयर्स, केसी कार्टी, शाई होप(कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रोवमैम पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, गुणाकेश मोती/यानिक करियाह/ओशेन थॉमस, जेडन सील्स।IND vs WI Live Score: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन/ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक/जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार।IND vs WI Live Score: मोहम्मद सिराज को दिया गया है आराम
इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में गेंदबाजी की कमान युवा मुकेश कुमार और उमरान मलिक जैेसे खिलाड़ियों के पास है।IND vs WI Live Score: इस सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर हैं।
इस सीरीज में कई रिकॉर्ड दांव पर हैं। विराट कोहली इस सीरीज में 13,000 क्लब, रोहित 10,000 क्लब और रवींद्र जडेजा 200 विकेट के क्लब में पहुंच सकते हैं।IND vs WI Live Score: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का इम्तिहान
वर्ल्ड कप से पहले यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए खुद को आजमाने का विकल्प है। इस सीरीज के बाद सेलेक्टर को 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनने में मदद मिलेगी।IND vs WI Live Score: भारत का वनडे में पलड़ा भारी
वनडे क्रिकेट की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। साल 2006 से भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज नहीं हारी है।IND vs WI Live Score: कहां देखें इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।IND vs WI Live Score: कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा।IND vs WI Live Score: 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज से
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज बारबडोस में खेला जाएगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited