IND vs WI Head To Head: भारत और वेस्टइंडीज की टीम इस मैदान पर 1471 दिन बाद उतरेगी, जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

WI vs IND Head To Head: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 12 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला अमेरिका में खेला जाएगा। अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज की टीम 1471 दिन बाद आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले जानते है कि इस मैदान पर दोनों टीमों का कैसा प्रदर्शन रहा है।

भारत और वेस्टइंडीज हेड टू हेड।

WI vs IND Head To Head: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार हो चुकी है। पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा और रोमांचक मुकाबला शनिवार यानी 12 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने कुछ बदलाओ के साथ तीसरे मुकाबले में उतरी और सीरीज में जीत का स्वाद चखा। अभी भी टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। चौथे मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमें अमेरिका के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में 1471 दिन बाद खेलने उतरेगी। आइए इस मुकाबले से पहले अमेरिका में खेले गए दोनों टीमों के मुकाबले पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि इस मैदान पर किसका पलड़ा भारी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दोनों टीमों ने छह मैच खेले हैं इस मैदान पर

संबंधित खबरें
End Of Feed