T20 World Cup Practice Match: भुवी-अर्शदीप के आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, भारत ने 13 रन से जीता मुकाबला
T20 World Cup Practice Match: भुवी-अर्शदीप के आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, भारत ने 13 रन से जीता मुकाबला
India vs Western Australia XI Highlights, T20 World Cup 2022 Practice Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 13 रन से जीत दर्ज की। टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों के मद्देनजर पर्थ में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतने के बाद 158/6 का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों की 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन जोड़े। वहीं, जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 145 रन ही बनाए। सैम फैनिंग ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह ने कातिलाना गेंदबाजी की। भुवी ने 2 और अर्शदीप ने 3 शिकार किए।
भारत ने 13 रन से जीता मैच
भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच 13 रन से अपने नाम कर लिया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को हर्षल पटेल द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। हर्षल ने 16 रन खर्च किए। 20 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 145/8 रहा।India vs WA XI Live Score: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 37 रन चाहिए
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट खो दिया है, जिससे उसकी हालत और खस्त हो गई है। हामिश (17*) क्रीज पर हैं। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंदों में 37 रन चाहिए। 18 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122/7 है।India vs WA XI Live Score: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की दरकार
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका सैम फैनिंग के तौर पर लगा है। वह अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने अपने जाल में फंसाया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को अब 18 गेंदों में 42 रन की जरूरत है। 17 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/6 है।India vs WA XI Live Score: 46 रन की जरूरत
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम फैनिंग 58 और हामिश मैकेंजी 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार है। 16 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 113/5 है।India vs WA XI Live Score: सैकड़े के करीब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सैकड़े के नजदीक पहुंच गई है, जिसे जीत के लिए अब 30 गेंदों में 60 रन की जरूरत है। 15 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/5 है।India vs WA XI Live Score: 80 के पार पहुंची टीम
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया विकेट गिरने के बावजूद स्कोर बोर्ड को लगातार बढ़ाने का प्रयास में है। टीम ने 80 का आंकड़ा पार कर लिया है। 13 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82/5 है।India vs WA XI Live Score: भारत को मिला पांचवां विकेट
भारतीय खेमे के लिए एक और खुशी की खबर आई है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है। भारत के लिए पांचवां विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया। हालांकि, विपक्षी टीम लगातार रन गति बढ़ाने के प्रयास में जुटी है। 11 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 68/5 है।India vs WA XI Live Score: पचासे के करीब पहुंची टीम
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पचासे के करीब पहुंच गई है। टीम ने पावर प्ले के बाद 2 ओवर में 17 रन जुटाए। भारत को पिछले 5 ओवर से कोई विकेट नहीं मिला है। 8 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46/4 है।India vs WA XI Live Score: पावर प्ले हुआ समाप्त
पावर प्ले समाप्त हो गया है। अर्शदीप और भुवनेश्वर ने इस दौरान 29 रन खर्च किए। छठे ओवर में 9 रन गए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/4 है।India vs WA XI Live Score: 5 ओवर का खेल पूरा
भारतीय गेंदबाज पावर प्ले में पूरी तरह से छाए हुए हैं। पांचवें ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 4 रन ही जुटी सके, जिसके बाद उसका स्कोर 20/4 है।India vs WA XI Live Score: चौथे ओवर में 4 रन
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में चार बटोरे, जिसके बाद उसका स्कोर 16/4 पर पहुंच गया है। भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नजर आ रहे हैं।India vs WA XI Live Score: कार्तिक कर रहे विकेटकीपिंग
आज के मैच में दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत को आउटफील्ड पर मौजूद हैं।India vs WA XI Live Score: भारत की कातिलाना गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को शुरू में ही घुटनों पर ला दिया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर में 12 रन जोड़कर 4 विकेट खो दिय हैं। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के खाते में दो-दो विकेट आए हैं।India vs WA XI Live Score: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 159 का टारगेट
भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 159 रन का टारगेट दिया है। भारत ने आखिरी ओवर में 8 रन जुटाए। दिनेश कार्तिक 19 और हर्षल पटेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर में भारत का स्कोर 158/6India vs WA XI Live Score: सूर्या-अक्षर ने गंवाया विकेट
भारत का पांचवां विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा है। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए। सूर्या के जाने के बाद अक्षर पटेल भी अपना विकेट गंवा बैठे। 18 ओवर में भारत का स्कोर 141/6 है।India vs WA XI Live Score: भारत ने छुआ 125 का आंकड़ा
भारतीय टीम बड़ा ओवर हासिल करने की फिराक में हैं। अब सिर्फ तीन ओवर का खेल बाकी है। सूर्यकुमार 48 और कार्तिक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 17 ओवर में भारत का स्कोर 125/4 है।India vs WA XI Live Score: 15 ओवर का खेल पूरा
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। सूर्यकुमार और कार्तिक इस ओवर में धमाल नहीं मचा पाए। कार्तिक ने 2 और सूर्यकुमार ने एक रन बनाया।India vs WA XI Live Score: बैटिंग के लिए आए कार्तिक
पांड्या के जाने के बाद अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे हैं। फिलहाल कार्तिक 4 और सूर्यकुमार 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 14 ओवर में भारत का स्कोर 105/4India vs WA XI Live Score: हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन
भारत को चौथा झटका ऑलराउंडर हार्दिक के तौर पर लगा है, जिन्हें मैथ्यू कइली ने 13वें ओवर में अपना शिकार बनाया। पांड्या ने 27 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 94/4 है।India vs WA XI Live Score: नहीं चला पंत का बल्ला
बतौर ओपनर उतरे ऋषभ पंत कोई कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 17 गेंदों में 9 रन बनाकर विकेट खो दिया। भारतीय पारी को आगे बढ़ताने की जिम्मेदारी अब सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ गई है। 7 ओवर में भारत 45/3India vs WA XI Live Score: पावर प्ले में 39 रन जोड़े
भारत ने लड़खड़ाने के बाद पहले पावर प्ले में 39 रन जोड़े। भारत की खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढलने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।India vs WA XI Live Score: बड़ी पारी नहीं खेल पाए हुड्डा
दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 22 रन जुटाए। उन्हें भी बेहरेनडोर्फ ने पवेलियन की राह दिखाई। फिलहाल ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। 5 ओवर में भारत का स्कोर 28/2India vs WA XI Live Score: भारत की खराब शुरुआत
प्रैक्टिस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें जेसन बेहरेनडोर्फ ने अपने जाल में फंसाया। 3 ओवर में भारत का स्कोर 15/1India vs WA XI Live Score: ओपनिंग के लिए रोहित-पंत
भारत की पारी का आगाज हो गया है। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बतौर ओपनर मैदान पर उतरे हैं।इंडिया इलेवन
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहलवेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन
डी'आर्सी शॉर्ट, निक हॉब्सन, आरोन हार्डी, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर, सैम फैनिंग, हामिश मैकेंजी, जाय रिचर्डसन, एंड्रयू टॉय, मैथ्यू इली, जेसन बेहरेनडोर्फPAK vs ZIM 2nd ODI Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI, DC Playing 11 2025: राहुल और मिचेल स्टार्क रहे दिल्ली के बड़े नाम, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
आईपीएल मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग XI, MI Playing 11 2025: मुंबई इंडियन्स की आईपीएल 2025 में ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग-11
PAK vs ZIM 2nd ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
आईपीएल ऑक्शन 2025 सोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Auction Sold Players With Price: आईपीएल मेगा ऑक्शन इन खिलाड़ियों को मिला खरीदार, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited