India vs Zimbabwe 1st T20I Live Streaming: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और जिंबाब्वे के बीच पहला टी20 मुकाबला

भारत और जिंबाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार को होने जा रहा है। जानिए इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

भारत बनाम जिंबाब्वे पहला टी20 लाइव टेलीकास्ट एंड स्ट्रीमिंग

मुख्य बातें
  • भारत और जिंबाब्वे के बीच आज से शुरू होगी टी20 सीरीज
  • शुभमन गिल संभाल रहे हैं युवाओं से सजी टीम की कमान
  • सिकंदर रजा के कंधों पर है जिंबाब्वे की जिम्मेदारी

वर्ल्ड चैंपियन भारत और जिंबाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार को जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में होने जा रहा है। युवाओं से सजी टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है वहीं जिंबाब्वे की कप्तानी अनुभवी सिकंदर रजा के हाथों में है। जिंबाब्वे की टीम टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। युगांडा ने उसकी रास्ता रोक दिया था। ऐसे में भारत के खिलाफ सीरीज के साथ जिंबाब्वे साल 2026 के टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी का आगाज करने उतरेगी। तीन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की पुरजोर कोशिश इस सीरीज में करेंगे। सबसे ज्यादा नजरें बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और रियान पराग के ऊपर होगी जिन्होंने हालिया आईपीएल में अपनी बल्ले से धमाल मचाया था। आइए जानते हैं आप भारत-जिंबाब्वे टी20 सीरीज के पहले मैच का लुत्फ कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं?

जानिए कब खेला जाएगा भारत-जिंबाब्वे के बीच पहला टी20 मुकाबला (India vs Zimbabwe 1st T20 Match Date)

भारत और जिंबाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई, दिन शनिवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत-जिंबाब्वे के बीच पहला टी20 मुकाबला (India vs Zimbabwe 1st T20 Match Venue)

भारत और जिंबाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जिंबाब्वे की राजधानी हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

End Of Feed