IND vs ZIM T20I: गिल ने बताया कौन होंगे उनके जोड़ीदार, विराट-रोहित के साथ तुलना पर भी बोले शुभमन
IND vs ZIM T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर गिल ने खुलासा किया कि पहले मैच में उनके साथ ओपनिंग कौन करेंगे। इस मुकाबले में 3 से ज्यादा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। गिल ने इस मैच से पहले रोहित-विराट से अपनी तुलना पर भी बयान दिया।
शुभमन गिल, कप्तान टीम इंडिया (साभार-X)
- भारत-जिम्बाब्वे का टी20 सीरीज
- गिल और अभिषेक करेंगे ओपन
- विराट-रोहित तुलना पर दिया बयान
IND vs ZIM T20I: जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ढालने चाहते हैं लेकिन वह समझते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार उपलब्धियों को दोहराना काफी मुश्किल है। हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप में भारत की रिजर्व टीम का हिस्सा रहे गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित भाई सलामी बल्लेबाज थे और विराट भाई ने भी इस विश्व कप में पारी का आगाज किया। मैंने टी20 में भी पारी का आगाज किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं टी20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहूंगा।’’
गिल ने कहा कि वह कोहली और रोहित जैसे दो महान खिलाड़ियों की बराबरी करने के बारे में सोच कर खुद पर दबाव हावी नहीं होने देना चाहते है। गिल ने रोहित और कोहली के इस प्रारूप से संन्यास के बाद अपेक्षाओं के दबाव से निपटने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ दबाव और अपेक्षाएं...मुझे लगता है कि ये हमेशा रहते हैं। विराट भाई और रोहित भाई ने जो हासिल किया है, अगर मैं उसे हासिल करने या उस तक पहुंचने की कोशिश करूंगा, तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा।’’
अभिषेक करेंगे पारी की शुरुआत
उन्होंने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी का अपना लक्ष्य होता है, जहां वह पहुंचना चाहता है। यही दबाव है। अगर आप वहां पहुंचना चाहते हैं जहां दूसरे लोग पहुंच चुके हैं, तो आप पर अधिक दबाव होगा।’’ गिल ने कहा कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार फॉर्म में रहे अभिषेक शर्मा पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरुआती मैच में उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘अभिषेक शर्मा मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे और रुतुराज गायकवाड़ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।’’ हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया था। गिल को आईपीएल में मिली कप्तानी के अनुभव से फायदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने पहली बार अपनी आईपीएल टीम की कप्तानी की तो मैंने बहुत सारे सबक सीखे। मुझे अपने बारे में और नेतृत्व के तरीके के बारे में बहुत सी बातें जानने को मिलीं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited