IND vs ZIM Head to Head: युवाओं से सजी टीम इंडिया देगी जिंबाब्वे को चुनौती,जानिए कैसी रही है दोनों के बीच अबतक भिड़ंत

टीम इंडिया का पलड़ा जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 मैचों में हावी रहा है। दोनों टीमें नौवीं बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। जानिए किस टीम ने जीते हैं कितने मुकाबले?

भारत बनाम जिंबाब्वे हेड टू हेड

मुख्य बातें
  • भारत जिंबाब्वे के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला
  • युवाओं से सजी टीम देगी जिंबाब्वे को चुनौती
  • जानिए कैसी रही है दोनों टीमों के बीच टी20आई में भिड़ंत

भारत और जिंबाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार 6 जुलाई से जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में होने जा रहा है। टी20 विश्व चैंपियन टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। गिल की कप्तानी में भारत की युवा टीम जिंबाब्वे की टीम से उसके घर पर दो-दो हाथ करने पहुंची है। ऐसे में आइए जानते हैं टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच अबतक कैसी रही है भिड़ंत?

टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी

भारत और जिंबाब्वे के बीच अबतक कुल 8 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 6 में टीम इंडिया और 2 में जिंबाब्वे की टीम विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच जिंबाब्वे की सरजमीं पर 7 सबसे छोटे फॉर्मेट में भिड़ंत हुई है जिसमें से 5 में टीम इंडिया और 2 में जिंबाब्वे की टीम विजयी हुई।

8 साल बाद जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया

दोनों टीमों का आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में सामना साल 2022 में टी20 विश्व कप के दौरान हु्आ था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने जिंबाब्वे को 71 रन के अंतर से मात दी थी। 8 साल बाद टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम जिंबाब्वे के दौरे पर एमएस धोनी की कप्तानी में पहुंची थी। 3 मैच की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से विजयी हुई थी। तीन टी20 सीरीज दोनों के बीच अबतक खेली गई है जिसमें से दो बार सीरीज टीम इंडिया के नाम रही जबकि एक बार सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई।

End Of Feed