साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार ने उड़ाई फैंस की नींद, भारतीय टीम की गलतियां खुलकर सामने आईं

India lose to South Africa: भारतीय टीम को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के हाथों लो स्‍कोरिंग मैच में 5 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली हार रही। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कई कमियां खुलकर सामने आई, जिसने फैंस को निराश किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट की शिकस्‍त मिली
  • भारत की मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में यह पहली शिकस्‍त रही
  • भारतीय टीम की कई गलतियां खुलकर इस मुकाबले में सामने आईं

पर्थ: साउथ अफ्रीका ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के विजयी रथ पर रोक लगा दी। टेंबा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारतीय टीम को दो गेंदें शेष रहते पांच विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। पर्थ की तेजतर्रार पिच पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में प्रोटियाज टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-2 में न केवल शीर्ष पर पहुंच गई है बल्कि उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर प्रबल हो गए हैं। वहीं भारतीय टीम दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है और उसे सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने के लिए अगले मैचों में पूरा जोर लगाना होगा।

संबंधित खबरें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लो स्‍कोरिंग मैच में भारतीय टीम की कई कमियां खुलकर सामने आई, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इन गलतियों के सहारे कैसे खिताब जीता जा सकेगा। टीम इंडिया की पकड़ में मुकाबला था, लेकिन मुकाबले में कई ऐसी चूक हुई, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। चलिए बताते हैं कि भारतीय टीम की कौन सी गलतियां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खुलकर सामने आईं।

संबंधित खबरें

1) केएल राहुल बने सिरदर्द - टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल सिरदर्द बनते जा रहे हैं। वह लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप हुए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राहुल केवल 9 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने टूर्नामेंट से पहले अच्‍छा फॉर्म दिखाया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि टूर्नामेंट की प्रतिष्‍ठा का ही उन पर दबाव बन चुका है और वो रन नहीं बना पा रहे हैं। इसके अलावा फील्डिंग में भी राहुल चुस्‍त नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल का लय में लौटना जरूरी है, वरना भारतीय टीम को रोहित शर्मा के साथ किसी ओर को ओपनिंग पर आजमाने में ज्‍यादा विचार नहीं करना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed