IND vs ENG: हैदराबाद में टीम इंडिया की हार के बाद भड़के अनिल कुंबले, बताया कब और कहां पलटा मैच का रुख

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले हैदराबाद में भारतीय टीम की हार पर जमकर भड़के और पिछले दो दिन के प्रदर्शन को बेहद साधारण करार दिया। जानिए टीम की करीबी हार के बाद क्या बोले कुंबले?

India vs England Hyderabad Test

भारत बनाम इंग्लैंड हैदराबाद टेस्ट

तस्वीर साभार : भाषा

हैदराबाद: पूर्व कप्तान अनिल कुंबले इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को 28 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम कर दूसरी पारी के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘बेहद साधारण’ क्रिकेट खेला। जीत के लिए 231 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम दिन के आखिरी ओवर में 202 रन पर आउट हो गयी। पदार्पण कर रहे टॉम हार्टले ने 62 रन पर सात विकेट चटकाकर प्रभावित किया।

भारतीय टीम में दिखी जज्बे की कमी

कुंबले ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा,'इंग्लैंड ने पिछले दो दिनों में शानदार प्रदर्शन किया। भारत बहुत साधारण था। मैदान में आप देख सकते थे कि क्षेत्ररक्षण के समय उनके चेहरे पर जज्बे की कमी दिखी। भारत निश्चित रूप से दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजी दृष्टिकोण में अधिक सकारात्मक हो सकता था। रोहित शर्मा के विकेट के बाद जब रवींद्र जडेजा रन आउट हो हुए तो मैच का रुख बदल गया।'

हार्टली को दिया जीत का श्रेय

भारत के इस पूर्व महान गेंदबाज ने कहा,'इंग्लैंड ने मैच में वापसी करते हुए जिस तरह की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिये। पदार्पण कर रहे हर्टली की पहली गेंद पर छक्का लगा था उसने शुरुआती पांच ओवर में सात रन के हिसाब से रन लुटाये थे। इसके बाद वापसी कर पहली पारी में दो विकेट लेना, शानदार बल्लेबाजी करना और दूसरी पारी में सात विकेट लेकर टीम को जीत दिलाना शानदार प्रयास है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited