IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ने बताया किसका पलड़ा है भारी, टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ गेंदबाज फेनी डिविलियर्स ने बताया है कि आगामी टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा रहेगा भारी। टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी?
फैनी डिविलियर्स
सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने गुरुवार को कहा कि भारत को आगामी टेस्ट श्रृंखला में मोहम्मद शमी की कमी खलेगी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। एक समय एलन डोनाल्ड के साथ खतरनाक जोड़ी बनाने वाले डिविलियर्स ने भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की प्रशंसा की और कहा कि वे तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में लेंथ के बजाय लाइन का महत्व समझते हैं।
भारतीय टीम के पास है सीरीज जीत का मौका
डिविलियर्स ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व पीटीआई से कहा, 'भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने के सर्वश्रेष्ठ मौके के साथ पहुंची है। पहली बार उनके पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो कि केवल लेंथ ही नहीं सही लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं। वे ऑफ स्टंप पर पांचवें और छठे विकेट की लाइन में गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर आप इस लाइन पर कम से कम चार गेंद भी कर देते हैं तो फिर आप टेस्ट मैच जीत सकते हैं।'
शमी की खलेगी टीम इंडियो को कमी
डिविलियर्स ने कहा,'भारत कई वर्षों से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करता रहा है लेकिन उसके कुछ तेज गेंदबाज ही सही लाइन से गेंदबाजी करते थे। लेकिन अब आपके पास बुमराह और सिराज हैं। हां मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि शमी के नहीं खेलने से बड़ा अंतर पैदा होगा। लेकिन सिराज और बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑफ स्टंप से लेग स्टंप की तरफ गेंदबाजी करते हैं।'
गैरअनुभवी है दक्षिण अफ्रीका का पेस अटैक
उन्होंने कहा,'दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज युवा हैं और वह अधिक से अधिक गति से गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहे हैं। केवल रबाडा ही अच्छी लाइन पर गेंदबाजी कर सकता है। मेरा मानना है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने का यह बहुत अच्छा मौका है।'
डिविलियर्स से जब पूछा गया कि शमी की अनुपस्थिति के कारण दोनों टीम के पास श्रृंखला जीतने का बराबरी का मौका है, उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि भारत के पास श्रृंखला जीतने का 65 प्रतिशत मौका है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Tata Mumbai Marathon: पूर्व ओलंपिक चैंपियन मोहम्मद फराह बने मुंबई मैराथन के एम्बेसडर
ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के बाद इस देश में उठी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार की मांग
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उठाए कोच गौतम गंभीर पर सवाल, कहा-नहीं हैं सही विकल्प
IND-W vs IRE-W 1st ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला
IND-W vs IRE-W: आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले स्मृति मंधाना ने भरी हुंकार, कह दी यह बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited