IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ ने बताया किसका पलड़ा है भारी, टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ गेंदबाज फेनी डिविलियर्स ने बताया है कि आगामी टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा रहेगा भारी। टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी?

फैनी डिविलियर्स

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने गुरुवार को कहा कि भारत को आगामी टेस्ट श्रृंखला में मोहम्मद शमी की कमी खलेगी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। एक समय एलन डोनाल्ड के साथ खतरनाक जोड़ी बनाने वाले डिविलियर्स ने भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की प्रशंसा की और कहा कि वे तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में लेंथ के बजाय लाइन का महत्व समझते हैं।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम के पास है सीरीज जीत का मौका

संबंधित खबरें

डिविलियर्स ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व पीटीआई से कहा, 'भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने के सर्वश्रेष्ठ मौके के साथ पहुंची है। पहली बार उनके पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो कि केवल लेंथ ही नहीं सही लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं। वे ऑफ स्टंप पर पांचवें और छठे विकेट की लाइन में गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर आप इस लाइन पर कम से कम चार गेंद भी कर देते हैं तो फिर आप टेस्ट मैच जीत सकते हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed