ICC Champions Trophy 2025: क्या जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखकर खेलने उतरेगी टीम इंडिया? हो गया फैसला

भारतीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखकर खेलेगी या नहीं इसका फैसला हो गया है। बीसीसीआई सचिल देवजीत सैकिया ने इस बारे में बयान जारी किया है।

भारत बनाम पाकिस्तान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों’ का पालन करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार ‘पीटीआई’ से इस जानकारी को साझा करते हुए उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी।

आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इन्कार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। सैकिया ने ‘पीटीआई’ से कहा,'चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा। अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे।'

End Of Feed