WTC Final 2023: 20 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलेगा यह नजारा
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में वर्ल्ड की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेगी। यह 20 साल के बाद ऐसा पहला मौका होगा जब आईसीसी इवेंट के फाइनल में दो टीमें भिडेंगी। फाइनल मुकाबला 7-11 जून के बीच लंदन में खेला जाएगा। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की दो फाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। 7-11 जून को ओवल, लंदन में होने वाले इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर WTC में अपनी जगह पक्की की थी, जबकि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की जीत से फाइनल में एंट्री मिली। संबंधित खबरें
बैक टू बैक WTC फाइनल खेलेगा भारत
भारत लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। WTC के पहले एडिशन में टीम इंडिया को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।संबंधित खबरें
20 साल बाद ICC के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में होने वाला यह मुकाबला फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि आईसीसी के फाइनल में 20 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड की टॉप 2 टीमों के बीच यह मुकाबला फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होने वाला है।संबंधित खबरें
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया था विजेतासंबंधित खबरें
पिछली बार दोनों टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में भिड़ी थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पॉटिंग की अगुआई में वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। उस वक्त भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथो में थी। भारत के पास इस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। संबंधित खबरें
भारत करेगा खास तैयारी
इस बार भारतीय टीम के पास बदला लेने का अच्छा मौका है। यही कारण है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ तैयारियां की है। अहमदाबाद टेस्ट के बाद प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि वह आईपीएल के दौरान भारतीय गेंदबाजों को ड्यूक गेंद से देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईपीएल में 21 मई के बाद 6 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर निकल जाएंगी और ऐसे में गेंदबाजों को प्रैक्टिस के लिए जल्दी इंग्लैंड भेज दिया जाएगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited