नवंबर में टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा रहेगा कार्यक्रम

भारतीय टीम साल के आखिर में चार मैच की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। जानिए कैसा है सीरीज का कार्यक्रम?

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • नवंबर में द. अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
  • चार मैचों की दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज
  • न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच ढूंढी गई है विंडो

जोहान्सबर्ग: भारत इस साल नवंबर में चार मैच की संक्षिप्त टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (सीएसए) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की। सीएसए द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार श्रृंखला आठ नवंबर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होगी। इसके बाद 10 नवंबर को गक्बेरहा, 13 नवंबर को सेंचुरियन और 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में मैच खेले जायेंगे।

सीएसए ने किया बीसीसीआई का शुक्रिया

सीएसए चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने बयान में कहा,'मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा। भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है। मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी।'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले होगा ये दौरा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,'भारत और दक्षिण अफ्रीका में हमेशा ही मजबूत रिश्ता रहा है जिस पर दोनों देशों को गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों से सराहना और प्यार मिला है और ऐसा ही व्यवहार भारतीय प्रशसंकों का दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रति दिखता है।' भारत के इस संक्षिप्त दौरे को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी घरेलू श्रृंखला और बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बीच में जगह दी गयी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited