भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज करके बराबर की सीरीज, ऑस्‍ट्रेलिया को 16 टी20 के बाद मिली पहली हार

India beat Australia women in 2nd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को सुपर ओवर में मात दी। भारत ने इस जीत के साथ ही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। भारतीय टीम ने इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया के लगातार 16 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के विजयी रथ पर रोक लगा दी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को सुपर ओवर में मात दी। भारत ने सुपर ओवर में पहले बल्‍लेबाजी करके 1 विकेट खोकर 20 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 1 विकेट खोकर 16 रन बना सकी। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने भी 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए और इस तरह मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम ने इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया के लगातार 16 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के विजयी रथ पर रोक लगा दी। ऑस्‍ट्रेलिया महिलाओं को लगातार 16 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद पहली शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 9 विकेट से जीता था। अब दोनों देशों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

मंधाना-घोष ने मैच कराया टाई188 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत को स्‍मृति मंधाना (79) और शैफाली वर्मा (34) ने 76 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई। किंग ने वर्मा को मैक्‍ग्रा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (4) को ग्राहम ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया। यहां से मंधाना और कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (21) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed