IND W vs BAN W: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल की सीट तय की पक्की

IND W vs BAN W: भारतीय महिला टीम जीत के रथ पर सवार है। सुपर सिक्स के मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। भारत की वैष्णवी शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। उन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

अंडर-19 आईसीसी वर्ल्ड कप भारत बनाम बांग्लादेश (साभार-BCCI)

IND W vs BAN W: मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी महिला अंडर 19 विश्व कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए रविवार को यहां सुपर सिक्स चरण में बांग्लादेश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। वैष्णवी शर्मा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 64 रन पर रोकने के बाद 7.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। लेकिन भारतीय टीम को असली खुशखबरी तब मिली जब श्रीलंका और स्कॉटलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को प्वाइंट बांटना पड़ा। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल सीट पक्की हो गई है।

लक्ष्य का पीछा करते समय सलामी बल्लेबाज तृषा गोंगाडी ने 31 गेंद में आठ चौके की मदद से 40 रन की पारी खेल भारत की जीत पक्की कर दी। वह पावर प्ले में जब आउट हुई तक टीम को जीत के लिए सिर्फ पांच रन की जरूरत थी।

सानिका चालके (नाबाद 11) और कप्तान निकी प्रसाद (नाबाद पांच) ने इसके बाद संभल कर खेलते हुए टीम को 77 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दिला दी।

End Of Feed