IND W vs BAN W: बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में भारत

IND W vs BAN W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विजय अभियान जारी है। सेमीफाइनल मुकाबले में उसने बांग्लादेश की टीम को 10 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।

cricket news

भारचतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार-BCCI Women)

मुख्य बातें
  • 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत
  • सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी पटखनी
  • मंधाना और शेफाली वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी

IND W vs BAN W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर 9वीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली। भारत के सामने केवल 81 रन का आसान लक्ष्य था जिसे उसने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर केवल 11 ओवर में हासिल कर लिया। मंधाना ने नाबाद 55 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा ने 26 रन बनाए।

इससे पहले टॉस बांग्लादेश कप्तान निगार सुल्ताना ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन हरमन के गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत ठहराते हुए बांग्लादेश की टीम को 100 रन भी नहीं बनाने दिया और केवल 80 रन पर रोक दिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट चटकाये। उन्होंने 24 गेंद में 20 गेंड डॉट डाली। इसके अलावा राधा यादव ने 14 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

उन्होंने 20वां ओवर मेडन डाला और 2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगर सुल्ताना ने 51 गेंद में 32 जबकि शोर्ना अख्तर ने 19 रन का योगदान दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। बांग्लादेश की कप्तान टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

भारत का विजय अभियान जारी हरमन ब्रिगेड का विजय अभियान जारी है। अब तक टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है। लीग स्टेज में अपने ग्रुप में उसने सभी 3 मुकाबले जीते थे जबकि सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को पटखनी दी। पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से, दूसरे मुकाबले में यूएई को 78 रन से और तीसरे मुकाबले में नेपाल को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited