IND W vs NEP W Highlights: नेपाल को हराकर भारतीय महिला टीम ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

IND W vs NEP W Highlights: भारत ने नेपाल को हराकर एशिया कप में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले में उसने नेपाल को हरा दिया। जीत में सबसे बड़ा योगदान शेफाली वर्मा का रहा जिन्होंने 81 रन की पारी खेली।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार-ACC)

IND W vs NEP W Highlights: भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले में नेपाल को 82 रन से हरा दिया। नेपाल के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने नेपाल की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 96 रन ही बना पाई। भारत की यह लगातार तीसरी जीत है और उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत की ओर से अरुधंती रेड्डी और राधा यादव ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि सर्वाधिक 3 विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में आए। नेपाल की ओर से 18 रन की पारी सीता राणा मागर ने खेली।

इससे पहले भारतीय कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की 48 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने टूर्नामेंट के अपने आखिरी ग्रुप मैच में नेपाल के खिलाफ तीन विकेट पर 178 रन बनाए। शेफाली ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाने के अलावा डी हेमलता के साथ पहले विकेट के लिए 84 गेंद में 122 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरूआत दिलायी। हेमलता ने 42 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन का योगदान दिया।

आखिरी ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद में पांच चौके की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली। नेपाल के लिए सीता राणा मागर ने दो और कविता जोशी ने एक विकेट लिया। भारतीय टीम ने इस मैच में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरफनमौला पूजा वस्त्राकर को विश्राम दिया। शेफाली वर्मा के साथ मैच में टीम की अगुवाई कर रही स्मृति मंधाना की जगह हेमलता ने भारतीय पारी का आगाज किया।

End Of Feed