IND W vs UAE W Highlights: यूएई को हराकर भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में दर्ज की दूसरी जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND W vs UAE W Highlights: भारत ने यूएई को 78 रन से हरा दिया। यह एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को हराया था।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi (149)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने यूएई को 78 रन से हराया
  • एशिया कप में दर्ज की दूसरी जीत
  • एशिया कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND W vs UAE W Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। यूएई के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उसने 78 रन से जीत दर्ज की। यूएई के सामने जीत के लिए 202 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 123 रन ही बना पाई। यूएई की तरफ से कविशा इगोडागे ने सर्वाधिक40 रन की पारी खेली। इसके अलावा इशा रोहित ओजा ने 38 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्धशतकों के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 35 वर्षीय हरमनप्रीत पूरी तरह से दबदबा बनाये थीं, उन्होंने 47 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा। हरमनप्रीत ने इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है।

फिनिशर के रोल में ऋचा घोष

ऋचा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह निभाते हुए 29 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हीना होतचंदानी पर पांच चौके जमाये। ऋचा का यह टी20 में पहला अर्धशतक है। हरमनप्रीत ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई जिसमे पहले जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 39 गेंद में 54 रन की चौथे विकेट की भागीदारी और पांचवें विकेट के लिए ऋचा के साथ 45 गेंद में 75 रन की साझेदारी शामिल रहीं।

भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 रन के स्कोर का आंकड़ा पार किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (13 रन) ने एक छक्का और एक चौका जड़कर भारत को अच्छी शुरूआत करायी। लेकिन तीसरे ओवर में कविशा एगोडगे की गेंद पर अति उत्साही शॉट ने उनकी पारी मिडऑफ पर खत्म कर दी।

शेफाली वर्मा ने फिर कुछ शानदार शॉट खेले जिससे उन्होंने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा। वह तेज गेंदबाज समायरा धरनीधरका की वाइड गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठीं। अगले ओवर में होतचंदानी ने फिर दयालन हेमलता (02) को आउट किया जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 52 रन था।

कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स (14 रन) ने फिर स्कोर चलायमान रखा। इन दोनों में हरमनप्रीत ने तेजी से खेलते हुए 39 गेंद में 54 रन की साझेदारी बनायी जिससे भारत ने 11वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। पर अगले ओवर में एगोडगे ने रोड्रिग्स को आउट कर दिया। ऋचा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए हरमनप्रीत का अच्छा साथ निभाया। ऋचा ने यूएई की कप्तान ईशा ओझा पर चार चौके जड़कर 18 रन जुटाये।

हरमनप्रीत ने 18वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर समायरा धरनीधरका पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। पर फिर वह रन आउट हो गईं और घोष ने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अंतिम ओवर में पांच चौके से 20 रन जोड़े।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited