IND W vs UAE W Highlights: यूएई को हराकर भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में दर्ज की दूसरी जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND W vs UAE W Highlights: भारत ने यूएई को 78 रन से हरा दिया। यह एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को हराया था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने यूएई को 78 रन से हराया
  • एशिया कप में दर्ज की दूसरी जीत
  • एशिया कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND W vs UAE W Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। यूएई के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उसने 78 रन से जीत दर्ज की। यूएई के सामने जीत के लिए 202 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 123 रन ही बना पाई। यूएई की तरफ से कविशा इगोडागे ने सर्वाधिक40 रन की पारी खेली। इसके अलावा इशा रोहित ओजा ने 38 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्धशतकों के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 35 वर्षीय हरमनप्रीत पूरी तरह से दबदबा बनाये थीं, उन्होंने 47 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा। हरमनप्रीत ने इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है।

फिनिशर के रोल में ऋचा घोष

ऋचा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह निभाते हुए 29 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हीना होतचंदानी पर पांच चौके जमाये। ऋचा का यह टी20 में पहला अर्धशतक है। हरमनप्रीत ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई जिसमे पहले जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 39 गेंद में 54 रन की चौथे विकेट की भागीदारी और पांचवें विकेट के लिए ऋचा के साथ 45 गेंद में 75 रन की साझेदारी शामिल रहीं।

End Of Feed