IND Women vs WI Women, WT20 World Cup: विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, दीप्ति और ऋचा ने दिखाई चमक
India Women vs West Indies Women T20 World Cup 2023 Match Report: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को केपटाउन में टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला। भारत ने वेस्टइंडीज को शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है।
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को हराया (AP)
- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023
- भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को शिकस्त दी
- भारत ने टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत
India WMN (INDW) vs West Indies WMN (WIW) T20 World Cup Match Highlights: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में आज (बुधवार) दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
केपटाउन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस महिला टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम को पहला झटका ओपनर व कप्तान हेली मैथ्यूज (2) के रूप में दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा जब पूजा वस्त्राकर की एक शानदार गेंद पर मैथ्यूज विकेटकीपर रिचा घोष को कैच थमा बैठीं। उस समय उनकी टीम का स्कोर मात्र 4 रन था।
संबंधित खबरें
टेलर और कैंपबेल ने संभाला लेकिन..इसके बाद स्टेफनी टेलर (42) और शर्मेन कैंपबेल (30) के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई जिसने किसी तरह पारी को संभाल लिया। लेकिन भारतीय स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 14वें ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर मुश्किल में आ गई। इसके बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सकी और भारत ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन के स्कोर पर रोक दिया। भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम का करारा जवाबजवाब में उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 43 रन के अंदर अपने तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए थे। शेफाली वर्मा (28), स्मृति मंधाना (10) और पिछले मैच की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खूंंटा गाड़ते हुए मजबूती से बल्लेबाजी करना शुरू किया और उनका साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने।
हरमनप्रीत और ऋचा की शानदार साझेदारीभारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऋचा घोष के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अहम अर्धशतकीय पार्टनरशिप को अंजाम दिया। दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद जब भारत को सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर को शिनेल हेनरी ने कैंपबेल के हाथों कैच आउट करा दिया। हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके शामिल रहे। इसके बाद देविका वैद्य पिच पर आईं और उन्होंने ऋचा घोष के साथ मिलकर भारतीय महिला टीम को 18.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाते हुए लक्ष्य तक पहुंचा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 32 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल रहे। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा ने 2 विकेट लिए, जबकि हेनरी और मैथ्यूज ने 1-1 विकेट लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited