महिला बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगी हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान ने इस वजह से नाम लिया वापस

Harmanpreet kaur withdraws from WBBL 2022-23: हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2022-23 से अपने नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कमर की चोट के कारण यह फैसला लिया है। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा हैं।

हरमनप्रीत कौर

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2022-23 से हटने का फैसाल किया है। उन्होंने कमर की चोट के कारण बुधवार को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। 33 वर्षीय हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा हैं। वह रेनेगेड्स के लिए शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाई थीं। पिछली बार लीग में धमाल मचाने वाली हरमनप्रीत एशिया कप खेलने के चलते इन मैचों में भाग नहीं ले सकीं। बता दें कि हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने महिला एशिया कप 2022 की ट्रॉफी पर कब्जा किया।

हरमनप्रीत की जगह इंग्लैंड की बल्लेबाज इव जोंस को उतारा जा सकता है। रेनेगेड्स को पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 21 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मेलबर्न रेनेगाडेस के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने एक बयान में कहा, 'हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। हम चाहते थे कि वह इस सत्र में भी खेलें लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से चोट के कारण वह बाहर हो गईं। ईव अगले कुछ मैचों के लिए हमारे स्क्वाड के साथ रहेंगी। हम टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रणनीति पर काम कर रहे हैं।'

End Of Feed