भारतीय महिलाओं ने UAE को विशाल अंतर से हराकर लगाई 'जीत की हैट्रिक', टेबल टॉपर बनी 'वुमन इन ब्ल्यू'
India women cricket team beat UAE: जेमिमा रॉड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप के मैच में यूएई को 104 रन के विशाल अंतर से मात दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
जेमिमा रॉड्रिग्स
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यूएई को 104 रन के विशाल अंतर से हराया
- भारतीय टीम ने महिला एशिया कप में लगातार तीसरी जीत हासिल की
- भारतीय महिला टीम एशिया कप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है
सिलहट: जेमिमा रॉड्रिग्स (75*) और दीप्ति शर्मा (64) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को महिला एशिया कप के मुकाबले में यूएई को 104 रन के विशाल अंतर से मात दी। भारतीय महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन बना सकी।
जेमिमा रॉड्रिग्ज को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि भारत ने इसके साथ ही मौजूदा महिला एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाई। इसी के साथ वुमन इन ब्ल्यू महिला एशिया कप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
संबंधित खबरें
जीत की नहीं दिखी ललकभारत द्वारा मिले 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई महिलाओं में कभी भी जीत की ललक नहीं दिखी। ओपनर थिरता सतीश (1) रन आउट हुई जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दूसरी ओपनर ईशा ओझा (4) को पूजा वस्त्राकर के हाथों कैच आउट कराया। तीन गेंद बाद ही गायकवाड़ ने नताशा चेरियथ को क्लीन बोल्ड करके यूएई को तीसरा झटका दिया।
यहां से कविशा ईगोडगे (30*) और खुशी शर्मा (29) ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। मगर इन दोनों ने काफी गेंदें खराब की। हेमलता ने खुशी शर्मा को रॉड्रिग्स के हाथों कैच आउट कराकर यूएई को चौथा झटका दिया। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। हेमलता के खाते में एक सफलता आई।
जेमिमा-दीप्ति की शतकीय साझेदारीवहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही। ऋचा घोष खाता भी नहीं खोल सकी और छाया मुगल की गेंद पर जैन को कैच थमाकर डगआउट लौट गईं। दूसरी ओपनर शब्बीहेनी मेघना (10) को गौर ने थिरता सतीश के हाथों कैच आउट कराया। दयालन हेमलता (2) दुर्भाग्यशाली रहीं और रन आउट हुईं। इसके बाद से दीप्ति शर्मा (64) और जेमिमा रॉड्रिग्स (75*) ने भारतीय पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 128 रन की शतकीय साझेदारी की।
कोटे ने दीप्ति को गौर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। दीप्ति ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर (13) आउट होने वाली आखिरी महिला बल्लेबाज रहीं, जिन्हें ओझा ने ईगोडागे के हाथों कैच आउट कराया। जेमिमा 45 गेंदों में 11 चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। यूएई की तरफ से छाया मुगल, महिका गौर, ईशा ओझा और सुरक्षा कोटे को एक-एक विकेट मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, रोहित- अगरकर करेंगे टीम इंडिया का ऐलान
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited