INDW vs NZW: भारत की नजरें सीरीज जीत पर, न्यूजीलैंड की धाकड़ प्लेयर हुई सीरीज से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड की बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया की सीरीज जीत पर नजरें लगी हुई हैं। जानिए दूसरे वनडे से जुड़ी दूसरी बातें।

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे (साभार BCCI Women)

मुख्य बातें
  • भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे
  • पहले वनडे में जीत के बाद भारतीय टीम है 1-0 से आगे
  • दूसरे वनडे में भारतीय टीम करेगी सीरीज जीत की पुरजोर कोशिश

अहमदाबाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की नजरें अपने बल्लेबाजों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर श्रृंखला जीतने पर लगी होंगी। भारत ने पहला मैच 59 रन से जीता लेकिन बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। मेजबान टीम अब इसमें बदलाव करना चाहेगी और कप्तान स्मृति मंधाना को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी । पिछले मैच में पदार्पण करने वाली तेजल हसाबनिस ने वही किया था।

स्मृति मंधाना का जारी है खराब फॉर्म

स्मृति पहले मैच में आठ रन पर आउट हो गई थी और उनका खराब फॉर्म पिछले एक महीने से चला आ रहा है। जुलाई में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक लगाये थे। भारतीय टीम की नजरें नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर भी लगी होंगी जो चोट के कारण पिछले मैच से बाहर थीं।

राधा यादव ने चटकाए विकेट

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर ने उम्दा प्रदर्शन किया जबकि बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव ने विकेट चटकाये। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की श्रृंखला में बराबरी की उम्मीदों को करारा झटका लगा जब करिश्माई हरफनमौला एमेली केर चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गई। केर रविवार को स्वदेश लौट गई और उन्हें उबरने में तीन सप्ताह लगेंगे।

End Of Feed