Womens Asia Cup T20, 2024: एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची हरमन ब्रिगेड, पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से होगा सामना

Womens Asia Cup T20, 2024: 19 जुलाई से शुरू हो रहे महिला एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है। हरमन एंड कंपनी का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। यह मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा।

भारतीय महिला टीम (साभार-SL)

Womens Asia Cup T20, 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19 जुलाई से दाम्बुला में होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची। श्रीलंका क्रिकेट ने भारत और बांग्लादेश की टीमों के आगमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मैच 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इसी दिन इस ग्रुप की दो अन्य टीमों संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के बीच भी मैच खेला जाएगा। 19 जुलाई के बाद भारतीय टीम 21 जुलाई को यूएई और तीसरे में 23 जुलाई तो नेपाल से भिड़ेगी।
इस बार भी भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में उतरेगी। सर्वाधिक 7 बार एशिया कप जीत चुकी भारतीय महिला टीम का पलड़ा इस बार भी भारी है। खासतौर से स्मृति मंधाना गजब के फॉर्म में चल रही हैं। यदि एशिया कप में उनका यह फॉर्म जारी रहता है तो टीम इंडिया को इस बार भी चैंपियन बनने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

दो ग्रुप में बंटी है टीमें

भारतीय महिला टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में उनके साथ पाकिस्तान यूएई और नेपाल की टीम है, जबकि मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है।

एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन।
End Of Feed