IND-W vs WI-W, T20 World Cup 2023: आज महिला टी20 विश्व कप में भारत-वेस्टइंडीज की टक्कर, जानिए इस मैच से जुड़ा सब कुछ

INDIA Women VS West Indies Women Match preview, WT20 World Cup 2023: आज भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला आज वेस्टइंडीज से (AP)

IND Women vs WI Women T20 World Cup 2023: भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से अपना अभियान शुरू करने के बाद बुधवार को यहां वेस्टइंडीज की चुनौती का सामना करने उतरेगी तो उसकी कोशिश आखिरी ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करना होगा। उप-कप्तान स्मृति मंधाना के बिना भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।

मंधाना उंगली की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पायी लेकिन इस स्टार सलामी बल्लेबाज की वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी होने की संभावना है। वेस्टइंडीज को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 91 रन लुटा दिये थे। टीम इस मामले में सुधार करना चाहेगी। टूर्नामेंट के आगे बढ़ने उसके सामने मजबूत टीमों की चुनौती होगी।

End Of Feed