'एक साल पहले ऐसा नहीं कर पाते', भारतीय टीम की इस कमजोरी पर खुलकर बोलीं स्मृति मंधाना
India Women vs Australia Women 2nd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में मात दी। भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मंधाना ने रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम की एक कमजोरी पर खुलकर अपनी बात रखी।

स्मृति मंधाना
नवी मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए पिछले कई वर्षों से करीबी मैचों का सफल अंत करना परेशानी का सबब रहा था लेकिन उप कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र में की गई कड़ी मेहनत से टीम विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही।
मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 49 गेंदों पर 79 रन बनाए जिससे भारतीय टीम लक्ष्य हासिल करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन आखिर में उसने 187 रन बनाकर स्कोर टाई करवाया। मंधाना ने बाद में सुपर ओवर में 13 रन बनाए जिससे भारत ने जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें
मंधाना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम करीबी मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे हालांकि हम मजबूत टीमों को कड़ी चुनौती दे रहे थे। करीबी मैच ऐसे मामले थे जिन पर पूरी भारतीय टीम काम कर रही है और इसकी शुरुआत राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल से हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मैचों में हमने जीत दर्ज करनी शुरू कर दी थी। हमारे खिलाड़ियों ने दबाव की परिस्थितियों से निपटना शुरू कर दिया और हमारे पास कई मैच विजेता भी हैं।’’
मंधाना ने कहा कि एक साल पहले तक भी टीम के लिए 25 गेंदों पर 45 के करीब रन बनाना आसान काम नहीं था।
उन्होंने कहा,‘‘ यदि 25 गेंदों पर 45 रन की जरूरत है तो एक साल पहले तक भी हो सकता था कि भारतीय महिला टीम इसे हासिल नहीं कर पाती। अब हमारे पास रिचा घोष, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य जैसे खिलाड़ी हैं। वे अच्छी तरह से अपनी भूमिका निभा रही हैं।’’ मंधाना ने रिचा को विशेष कौशल का धनी बताया जिन्होंने दूसरे मैच में चार गगनदायी (सुपर ओवर में एक सहित) छक्के लगाए। उन्होंने कहा, ‘‘जब नियमित ओवरों में मैं आउट हो गई तो मैंने वापस लौटते समय रिचा से कहा मैच खत्म करके आना है और उसने कहा ठीक है दीदी। मैं जानती थी कि वह विशेष कौशल की धनी है।’’
मंधाना ने रिचा और शेफाली वर्मा को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुनने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम 16 या 17 साल के थे तो अंडर-19 महिला विश्वकप के बारे में सुनते थे। यह उनके लिए अच्छा है और हमें भी उनकी जगह दो नई लड़कियों को खिलाने से अपनी बेंच स्ट्रेंथ का पता चल पाएगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

India vs England 2nd Test Live Score: जैमी स्मिथ के 150 रन पूरे, साझेदारी 250 रन के करीब

Neeraj Chopra Classic Live Streaming: कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा का लाइव एक्शन

134वें डुरंड कप का राष्ट्रपति भवन से शुभारंभ, मणिपुर में पहली बार होगा आयोजन

Jamie Smith Century: जैमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बोला हल्ला, जड़ा इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक

IND vs BAN: रद्द हो सकता है भारत का बांग्लादेश दौरा, बढ़ेगा विराट-रोहित की मैदान में वापसी का इंतजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited