IND W vs SA W Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IND W vs SA W Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। आज उसकी कोशिश होगी कि सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करे।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज
  • कब और कहां देखें आज के मुकाबला का लाइव स्ट्रीमिंग
  • सीरीज में 1-0 से आगे है हरमन की टीम

IND W vs SA W Live Streaming: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीकी महिला टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। पहले वनडे मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 143 रन की एकतरफा जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने उप-कप्तान स्मृति मंधाना के 117 रन की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे।

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम केवल 122 रन बनाकर ढेर हो गई। बल्लेबाजी में जहां मंधाना, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने दम दिखाया था तो वहीं गेंदबाजी में डेब्यूटेंट आशा शोभना ने 4 विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइनअप की कमर ही तोड़ दी थी।

साउथ अफ्रीका के पास वापसी का आखिरी मौका

टीम इंडिया की कोशिश जहां इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होगी वहीं सीरीज में वापसी के लिए साउथ अफ्रीका के पास आखिरी मौका है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का यदि आप आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

End Of Feed