India Women vs South Africa Women Live Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला

India Women vs South Africa Women Live Telecast, When and Where to Watch in India: भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप कब और कहां देखें सकते हैं। यहां देखें मैच से जुड़ी हर जानकारी।

भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

India Women vs South Africa Women Live Telecast(Kab aur Khaa dekhee IND-W vs SA-W Live Telecast): भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज (05 जुलाई 2024) तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया से ज्यादा महत्वपूर्ण दक्षिण अफ्रीका के लिए हैं। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज और एक टेस्ट मुकाबला खेला गया था, जिस पर टीम इंडिया ने कब्जा जमाया। तीन वनडे मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-0 से कब्जा जमाया, जबकि टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम नई रणनीति के साथ उतरेगी।

भारतीय महिला स्कॉड (Indian Womens Squads)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, रिचा घोष, डी हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजाना, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, शबनम शकील, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

दक्षिण अफ्रीका महिला स्कॉड (South Africa Womens Squads)

लॉरा वोलावार्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, मीके डि रिडर, सिनालो जाफ्ता, एनेके बॉश, नादिन डि क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मारिजेन कैप, सुने लुस, क्लो ट्रायोन, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, एलिज-मारी मार्क्स, नोनकुलुलेको मलाबा और तुमी सेखुखुने।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed