INDW vs SAW 2nd T20I: बारिश ने फेरा भारत और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी, रद्द हुआ दूसरा मुकाबला

भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का चेन्नई में खेला गया दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश ने टीम इंडिया की सीरीज में बराबरी और दक्षिण अफ्रीका के सीरीज जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साभार BCCI Women)

मुख्य बातें
  • बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा टी20 मुकाबला
  • दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 6 विकेट पर 177 रन
  • भारतीय पारी में नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
चेन्नई: भारत की तीन मैच की श्रृंखला में वापसी करने और दक्षिण अफ्रीका की अजेय बढ़त बनाने की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया जिसके कारण इन दोनों टीम के बीच दूसरा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को रद्द करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका में पहला मैच 12 रन से जीता था और इस तरह से वह तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार(9 जुलाई, 2024) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 6 विकेट पर 177 रन

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तेजमिन ब्रिट्स के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से छह विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई जो थमी नहीं और अंपायरों ने आखिर में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर पांच मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा की।

दीप्ति और पूजा ने झटके 2-2 विकेट

इससे पहले ब्रिट्स ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 39 गेंद पर 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा अन्नेका बोश ने 32 गेंद पर छह चौकों की मदद से 40 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (20 रन देकर दो विकेट) और पूजा वस्त्राकर (37 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
End Of Feed